शिकारपुर : अहमदगढ़ थाना क्षेत्र के गांव डबका में बिजली के करंट की चपेट में आने से वृद्ध किसान की हुई मौत। घटना की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार केसरी पुत्र बलवीर सिंह उम्र करीब 59 वर्ष निवासी गांव डबका शुक्रवार करीब 10 बजे अपने खेतों पर फसल में खाद लगाने गए थे खाद लगाने के बाद किसान अपने नलकूप की होदी में हाथ धोने लगा तो बिजली का करंट होदी के पानी में उतर आया और वृद्ध किसान को करंट लग गया। करंट लगने के बाद किसान को उपचार हेतु परिजन हेल्थ केयर सेंटर खुसरूपुर ले गए जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। वृद्ध किसान की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया वही घटना की सूचना पर अहमदगढ़ थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं मृतक के पुत्र छोटे सिंह ने पुलिस को तहरीर दी है। उधर थाना प्रभारी निरीक्षक प्रेमचंद शर्मा का कहना है कि तहरीर प्राप्त हो गई है अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।
नलकूप की होदी में उतरा करंट किसान की मौत,मचा कोहरामगुल टाइम्स
