खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन द्वारा लगा जागरूकता कैंप

बुलंदशहर : में पश्चिम उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल के बैनर तले खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन द्वारा एक कैंप मंडी फतेहगंज स्थित लगाया गया जिसमें मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी अनिल कुमार सिंह द्वारा बताया गया कि प्रशासन द्वारा चलती फिरती दुकान जैसे की होकर,सब्जी, चाट ,खोमचा फेरी वाला आदि सामान बेचने वालों को सरकार द्वारा 5 साल के लिए निशुल्क रजिस्ट्रेशन /लाइसेंस दिया जा रहा है।प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष एसके सक्सेना द्वारा लोगों से अपील की गई कि वह सरकार द्वारा दी जा रही इस स्कीम का लाभ अवश्य उठाएं जिला अध्यक्ष नरेश गोयल ने सभी दुकानदारों से अपील की कि वह अपने प्रतिष्ठानों पर सफाई का विशेष ध्यान रखें एवं कोई भी मिलावटी एवं रंग लगा वस्तु बेचकर आम जनता के जीवन साथ खिलवाड़ ना करें कार्यक्रम का संचालन जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष सचिन गोयल ने कियाइस अवसर पर अनेक व्यापारियों की नई रजिस्ट्रेशन एवं उनका नवीनीकरण भी किया गया खाद्य सुरक्षा विभाग सेअनिल कुमार सिंह (खाद्य सुरक्षा अधिकारी), कौशल कुमार जी (FSO) यादवजी (FSO) व्यापार मंडल से सुमित महेश्वरी जिला सचिव,अरुण गोयल जिला कोषाध्यक्ष राजीव बंसल जिला उपाध्यक्ष, सुमितमित्तल, अजय गोयल, मुकेश गोयल, कीमतीलाल, अशोक बंसल, नवीन कुमार, CA आयुष बंसल, पियूष बंसल,अमित बहल नगर युवा अध्यक्ष, लाजपतपुरी से हिमांशु अरोड़ा, दर्पण अरोड़ा, सराय छबीला से गजेंद्र सिंह ,कमल बंसल, आदि सैकड़ो की संख्या में व्यापारी उपस्थित रहे

Spread the love