बुलंदशहर (गुल टाइम्स): आज छत्रपति शिवाजी सरस्वती विद्या मंदिर शिवाजी नगर हजरतपुर बुलंदशहर में आज दिवाली का महा पर्व मनाया गया जिसमें विद्यालय के प्रबंधक श्री मुकेश अग्रवाल जी ने सभी भैया बहनों को दिवाली की हार्दिक शुभकामनाएं एवं बधाई दी एवं समस्त विद्यालय परिवार को दिवाली के उपहार भेंट किए।
इस अवसर पर विद्यालय में कार्ड प्रतियोगिता, मोमबत्ती सज्जा प्रतियोगिता, रंगोली प्रतियोगिता, दीप सज्जा प्रतियोगिता, आरती थाल सज्जा प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। बहन चेतना दीपक सज्जा में प्रथम स्थान प्राप्त किया रंगोली प्रतियोगिता में बहन राधिका ने प्रथम स्थान प्राप्त किया तथा पूजा थाल सजाने में बहन प्रीति ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।
इस कार्यक्रम के मुख्य वक्ता श्री विकास गुप्ता जी ने सभी के समक्ष 5 दिनों तक चलने वाले महापर्व को विस्तार से बताया तथा सभी भैया बहनों से प्रदूषण मुक्त दीपावली मनाने का आग्रह किया उन्होंने कहा पटाखों से दूर रहें तथा घर पर दीपक की रोशनी है से आसपास को जगमगाए। उन्होंने बताया कि देसी घी का दीपक ऑक्सीजन का निर्माण करता है अतः हमें देसी घी के दीपक को जलाना चाहिए।
विद्यालय के प्रधानाचार्य रमेश सिंह जी ने सभी को दीपावली की शुभकामनाएं दी ।