बुलंदशहर : 31 अक्टूबर 2024 – नेहरू युवा केंद्र, बुलंदशहर के तत्वावधान में MY भारत (मेरा युवा भारत) के प्रथम वार्षिकोत्सव के अवसर पर “ये दिवाली MY भारत के साथ” थीम के तहत विभिन्न सामुदायिक सेवाओं और स्वच्छता श्रमदान कार्यक्रम का आयोजन जिले के सभी विकास खंडों में किया गया। इस अभियान का उद्देश्य दीपावली के पावन पर्व पर समुदायों को स्वच्छता और सुरक्षित परिवेश प्रदान कर नागरिकों के जीवन को और अधिक सुखद और स्वस्थ बनाना है। इसके साथ ही, यह पहल युवाओं को सामुदायिक जीवन में सकारात्मक योगदान देने के लिए प्रेरित करती है।
जिला युवा अधिकारी आकर्ष दीक्षित ने बताया कि इस अभियान के अंतर्गत विगत तीन दिनों में जिले भर में अनेक गतिविधियां आयोजित की गईं, जिसमें युवा स्वयंसेवकों ने स्थानीय बाजारों, सार्वजनिक स्थलों और अस्पतालों में साफ-सफाई के कार्यों के साथ यातायात नियंत्रण में भी अपनी सक्रिय सहभागिता निभाई। अभियान के दौरान सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों जैसे शिकारपुर और स्याना में सफाई एवं जनसेवा के कार्य किए गए। इसके साथ ही, युवा स्वयंसेवकों ने प्रमुख स्थानों पर यातायात का सुचारु संचालन सुनिश्चित करने के लिए यातायात नियंत्रण की जिम्मेदारी भी निभाई।
अभियान के दौरान प्रमुख स्थलों जैसे चेनपुरा चौराहा, खुर्जा बस स्टैंड, और शिकारपुर चौराहे पर युवा स्वयंसेवकों ने यातायात का नियंत्रण कर नागरिकों के सुरक्षित और सुविधाजनक आवागमन को सुनिश्चित किया। इसके अलावा, कर्णवास बाजार सहित अन्य प्रमुख बाजारों में स्वच्छता और जागरूकता अभियान चलाया गया, जिसमें स्थानीय व्यापारियों और नागरिकों को स्वच्छता और स्वास्थ्य के प्रति जागरूक किया गया।
इस अवसर पर विभिन्न विकास खंडों में सक्रिय रूप से भाग लेने वाले स्वयंसेवकों की उपस्थिति रही, जिनमें डिबाई विकास खंड से कपिल कुमार, आर्यन गौड़, डॉ. संजीव शर्मा, अरविंद सिंह; स्याना विकास खंड से डॉ. इरशाद, मुकेश कुमार; शिकारपुर विकास खंड से सोनू कुमार, देवा कुमार, मोहित कुमार, कुशल कुमार, प्रिंस चौधरी; और अनूपशहर विकास खंड से दीपक कुमार एवं बंटी कुमार सहित अनेक युवा कार्यकर्ता सम्मिलित रहे।
इस आयोजन के माध्यम से नेहरू युवा केंद्र का उद्देश्य युवाओं को सामुदायिक सेवा के प्रति प्रेरित करना और उनके सामाजिक योगदान को सुनिश्चित करना है।
नेहरू युवा केंद्र, बुलंदशहर द्वारा MY भारत के प्रथम वार्षिकोत्सव पर जिले भर में चलाया गया स्वच्छता श्रमदान, सामुदायिक सेवा एवं यातायात नियंत्रण अभियान
Related Posts
औरंगाबाद की बेटी अमेरिका में चुनी गई काउंटी बोर्ड मैम्बरसबा हैदर ने किया पूरे देश के साथ साथ औरंगाबाद का नाम रोशन
औरंगाबाद : बुलंदशहर कस्बा औरंगाबाद के मौहल्ला सादात में जन्मीं सबा हैदर ने अमेरिका में ड्यूपेज काउंटी बोर्ड का चुनाव जीत कर दुनिया भर में देश का नाम रोशन कर…
मौहल्ला सादात में हो रहे हैं मकान क्षतिग्रस्त धंसती जा रही है सड़क गंभीर हादसे की आशंका नगर पंचायत की वाटर सप्लाई में लीकेज की आशंका
औरंगाबाद : बुलंदशहर कस्बे के वार्ड नंबर बारह मौहल्ला सादात में मकानों के क्षतिग्रस्त होने का सिलसिला बादस्तूर जारी है। मौहल्ले वालों ने नगर पंचायत को शिकायती पत्र भेजकर वाटर…