औरंगाबाद : बुलंदशहर भारतीय किसान यूनियन लोकहित की महापंचायत में किसानों की वाजिब समस्याओं पर चर्चा हुई और मुख्यमंत्री के नाम पांच सूत्री ज्ञापन सौंपकर किसानों के जारी शोषण को अविलंब रुकवाये जाने की मांग की गई।मलका पार्क में आयोजित महापंचायत में किसानों ने सरकार से गन्ना मूल्य डॉ स्वामीनाथन की रिपोर्ट के आधार पर घोषित किए जाने, किसानों को बिना ब्याज लोन दिये जाने, सिंभावली व बैजनाथ पुर शुगर मिल पर किसानों का सैकड़ों करोड़ रुपए बकाया का अविलंब भुगतान कराने आयुष्मान योजना का लाभ सभी किसानों को दिए जाने नैनो डी ए पी के साथ नैनों यूरिया ना थोपे जाने की मांग की गई और पांच सूत्री ज्ञापन मुख्यमंत्री के नाम ए डी एम प्रशासन डॉ प्रशांत कुमार को सौंपा गया।महापंचायत की अध्यक्षता मास्टर रामभूल तौमर ने की तथा संचालन जिला अध्यक्ष कपिल सिरोही ने किया। राष्ट्रीय अध्यक्ष पहलाद पूनिया, प्रदेश संगठन मंत्री नरेंद्र नीति एडवोकेट,जयकरण सिंह चौहान वीनू मोहन सुनील सिंह ताहिर प्रधान विजय बहादुर सिंह लीला सिंह आदि सैकड़ों किसान मौजूद रहे।

Spread the love