बुलन्दशहर : उच्च न्यायालय इलाहाबाद के द्वारा दिनांक 31 अक्टूबर 2024 को दीपावली के उपलक्ष्य में सार्वजनिक अवकाश घोषित किया गया है। तत्कालीन जिला जज द्वारा वर्ष 2024 में दिनांक 31 अक्टूबर 2024 को छोटी दीपावली का स्थानीय अवकाश घोषित किया गया था।उच्च न्यायालय द्वारा दिनांक 31 अक्टूबर 2024 को सार्वजनिक अवकाश घोषित करने के कारण स्थानीय स्तर पर घोषित दिनांक 31 अक्टूबर 2024 का स्थानीय अवकाश निरस्त करते हुए दिनांक 16 नवंबर 2024 को स्थानीय अवकाश घोषित किया जाता है।उच्च न्यायालय के द्वारा जारी उपरोक्त पत्र के अनुपालन में दिनांक 23 नवंबर 2024 को चतुर्थ शनिवार को मुख्यालय, वाह्य न्यायालय खुर्जा, अनूपशहर तथा ग्रामीण न्यायालय, स्याना व डिबाई बुलन्दशहर न्यायिक कार्य हेतु खुलेगें।
दीपावली के उपलक्ष्य में सार्वजनिक अवकाश घोषित किया गया
Related Posts
औरंगाबाद की बेटी अमेरिका में चुनी गई काउंटी बोर्ड मैम्बरसबा हैदर ने किया पूरे देश के साथ साथ औरंगाबाद का नाम रोशन
औरंगाबाद : बुलंदशहर कस्बा औरंगाबाद के मौहल्ला सादात में जन्मीं सबा हैदर ने अमेरिका में ड्यूपेज काउंटी बोर्ड का चुनाव जीत कर दुनिया भर में देश का नाम रोशन कर…
मौहल्ला सादात में हो रहे हैं मकान क्षतिग्रस्त धंसती जा रही है सड़क गंभीर हादसे की आशंका नगर पंचायत की वाटर सप्लाई में लीकेज की आशंका
औरंगाबाद : बुलंदशहर कस्बे के वार्ड नंबर बारह मौहल्ला सादात में मकानों के क्षतिग्रस्त होने का सिलसिला बादस्तूर जारी है। मौहल्ले वालों ने नगर पंचायत को शिकायती पत्र भेजकर वाटर…