श्री श्याम मित्र मंडल की एक बैठक आयोजन हुआ

बुलंदशहर : में काला आम स्थित होटल कलश में श्री श्याम मित्र मंडल की एक बैठक आयोजन हुआ जिसकी अध्यक्षता पन्ना लाल जालान ने की व संचालन कुलदीप सक्सेना ने किया बैठक में आगामी 24 मार्च 2025 को ठा हेड गेवार पार्क शिवपुरी में होने वाले ल्यो फिर। आ गयो श्याम रगील्यो फाल्गुन मेल्यो भव्य संकीर्तन को सफल बनाने के लिए दायित्वों का भर दिया गया तथा कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार की बैठक में वरिष्ठ अध्यक्ष नीरज बंसल ने बताया कि कार्यक्रम की भव्यता एवं दिव्यता को बांटने के लिए तैयारियों पर पूरा जोड़ दिया जा रहा है उसके लिए प्रशासन में भी सहयोग का आग्रह किया गया है इसके लिए जिलाधिकारी को भी एक पत्र भर चौराहे से कार्यक्रम स्थल तक की लाइट सड़कों की मरम्मत एवं कार्यक्रम स्थान स्थल पर साफ सफाई पेयजल विद्युत आपूर्ति एवं पुलिस व्यवस्था हेतु दिया है बैठक में बताया कि अभी तक कार्यक्रम स्थल के आसपास झज्जर सड़कों को ठीक करने एवं खराब पड़ी लाइटर को भी ठीक करने का कार्य नहीं हो पाया है जिस पर बैठक में छेद प्रकट किया गया है बैठक में मीडिया प्रभारी सौरभ गोयल ने बताया कि यह कार्यक्रम एक विशाल कार्यक्रम होने जा रहा है जिसमें विश्व प्रसिद्ध भजन गायक संजय मित्तल कोलकाता महावीर अग्रवाल अभिनव वायरल जी के आने की उम्मीद है कार्यक्रम में बाबोसा ऐरन हीलर जी के आने की उम्मीद है साथी लगभग 10000 अधिक भक्त उसमें आने की उम्मीद है बैठक में सभी कार्यकर्ताओं से तन मन धन से जोड़ने की अपील की गई तथा प्रशासन से लाइट टूटी सड़कों को ठीक करने की भी भंग की गई बैठक में सर्वेश श्री लोकेश बंसल दीपांशु स्पष्ट सक्सेना लव गर्ग मुनीश अग्रवाल विजय गुप्ता आदि लोग मौजूदरहे

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *