बुलंदशहर : में द ग्लोबल स्कूल में बसंत पंचमी का पर्व अत्यंत हर्षोल्लास एवं श्रद्धा के साथ मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय की अधिष्ठाता डॉ. अर्चना सिंह एवं प्राचार्या सुचित्रा शर्मा द्वारा दीप प्रज्वलन के साथ किया गया। इसके पश्चात विद्यालय में माँ शारदे का विधिवत पूजन हुआ और माँ सरस्वती की वंदना से सांस्कृतिक कार्यक्रमों की शुरुआत की गई। कार्यक्रम का संचालन कॉर्डिनेटर संगीता अहलावत ने किया l इस अवसर पर विद्यार्थियों ने मनमोहक एवं रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ देकर सभी का मन मोह लिया। शिक्षक प्रदीप शर्मा ने विद्यार्थियों को बसंत पंचमी के महत्व एवं उसके सांस्कृतिक पक्ष से अवगत कराया।विद्यालय के कोऑर्डिनेटर ललित भाटी ने पतंग प्रतियोगिता में भाग लेने वाले विद्यार्थियों की सराहना की।विद्यालय की अधिष्ठाता डॉ. अर्चना सिंह ने अपने उद्बोधन में विद्यार्थियों को नेकदिल, संस्कारवान एवं जिम्मेदार नागरिक बनने की प्रेरणा दी। वहीं प्राचार्या सुचित्रा शर्मा ने बच्चों की प्रस्तुतियों की भूरी-भूरी प्रशंसा करते हुए उनका उत्साहवर्धन किया।कार्यक्रम के अंत में सांस्कृतिक प्रकोष्ठ के अध्यक्ष विपुल पाठक ने सभी अतिथियों, शिक्षकों एवं विद्यार्थियों का धन्यवाद ज्ञापित किया।कार्यक्रम को सफल बनाने में अंतू भाटी, अनोखी भाटी, दर्शिता शर्मा, हेमलता, यश त्रिपाठी सहित विद्यालय परिवार के सभी सदस्यों का सराहनीय सहयोग रहा।
द ग्लोबल स्कूल में बसंत पंचमी का पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया
