बुलंदशहर : में रोटरी क्लब बुलंदशहर फ्रेंड्स ने देवीपुरा प्रथम स्थित चमेली देवी कन्या विद्यालय की तीन गरीब छात्राओं को गोद लिया है । मिशन शक्ति अभियान के तहत आज उनकी एक साल की फीस 21 हजार रुपए विधालय में जमा की । कोतवाली नगर प्रभारी धर्मेंद्र सिंह राठौड़ ने विधालय की प्राचार्या रेखा गुप्ता को 21 हजार रुपए की नगद धनराशि प्रदान की । इस दौरान बाल दिवस पर विधालय में कराई गई ड्राइंग प्रतियोगिता के तीन विजेता बच्चों को उपहार देकर सम्मानित किया । यह प्रतियोगिता मातृछाया हॉस्पिटल के डायरेक्टर डॉ आशीष शर्मा ने कराई थी । इस मौके पर क्लब अध्यक्ष राजेश गुप्ता व सचिव अनिल कुमार, डॉ आशीष शर्मा, प्रदीप अग्रवाल, सूर्य भूषण मित्तल व विद्यालय के ट्रस्टी प्रबंधक अनिल माहेश्वरी और कोषाध्यक्ष सुशील कंसल आदि मौजूद रहे ।
चमेली देवी कन्या विद्यालय की तीन गरीब छात्राओं को गोद लिया
