बुलंदशहर : आज डेंगू बीमारी की रोकथाम के लिए ग्राम पंचायत कमालपुर ब्लॉक बुलन्दशहर बढ़ते डेंगू मरीजों को देखते हुए गांव की सभी गलियों में डेंगू से बचाव के लिए फॉगिंग व दवाइयों का छिड़काव कराया गया।
इस दौरान प्रधान पुत्र शानू चौधरी ने बताया है कि हर गली सड़कों पर पर साफ सफाई के लिए सख्त निर्देश दिए व साफ सफाई का विशेष धियान रखा जा रहा हैं और जगह जगह जाकर सफाई व्यवस्था को चुस्त दुरुस्त कर रहे हैं वही ज्यादा जानकारी देते हुए कहा डेंगू बीमारियों पर रोक थाम के लिए दवाइयों का झिडकाव भी समय-समय पर कराया जा रहा है और कई बार मछरों से बचाव के लिए फॉगिंग भी कराई गई है ।

0.1 clonidine
Вы можете приобрести Пентралапон оптом и в розницу у авторизованных дилеров и поставщиков https://controlyourbuilding.com/?URL=pentralapon-astra.ru