बुलन्दशहर : मंडलीय उपनिदेशक (पं) मेरठ मंडल के निर्देशन में विकास भवन सभागार, बुलंदशहर में जनपद के समस्त खंड विकास अधिकारी एवं सहायक विकास अधिकारी (पंचायत) का एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। प्रशिक्षण का शुभारंभ ज्वाइंट मजिस्ट्रेट एवं जिला पंचायत राज अधिकारी नवीन मिश्रा ने दीप प्रज्वलन कर किया।प्रशिक्षण में ग्राम पंचायतों की स्वयं की आय (OSR), कर एवं गैर-कर स्रोतों से राजस्व सृजन, SWOT विश्लेषण, राजस्व संवर्धन की रणनीतियाँ, तालाब पट्टा, स्वच्छ जलापूर्ति, कूड़ा एवं प्लास्टिक से आय तथा फैमिली आईडी जैसे विषयों पर मास्टर ट्रेनर श्री सुशील कुमार शर्मा एवं वरिष्ठ फैकल्टी डॉ. दीपक सिंह ने मार्गदर्शन दिया।
विकास भवन में पंचायत अधिकारियों का एक दिवसीय प्रशिक्षण शुरू
