एसआईआर को लेकर हुई कांग्रेस कॉर्डिनेटर की बैठक, बूथवार करेंगे वोटर लिस्ट का अवलोकन

बुलंदशहर : कांग्रेस पार्टी द्वारा सोमवार को जिला कांग्रेस कार्यालय पर जिले की सभी विधानसभाओं के एसआईआर (SIR) कॉर्डिनेटरों की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता जिला कांग्रेस अध्यक्ष जियाउर्रहमान ने की। बैठक में एसआईआर के अंतर्गत तैयार की गई मतदाता सूची का बूथवार गहन अवलोकन करने पर विस्तार से चर्चा की गई। जिलाध्यक्ष जियाउर्रहमान ने निर्देश दिए कि सभी विधानसभाओं में बूथ स्तर पर वोटर लिस्ट की जांच एवं सत्यापन का कार्य 26 जनवरी तक हर हाल में पूरा किया जाए, ताकि किसी भी पात्र मतदाता का नाम छूटने न पाए।उन्होंने कहा कि लोकतंत्र की मजबूती के लिए मतदाता सूची का शुद्ध और अद्यतन होना बेहद आवश्यक है। एसआईआर की निगरानी के लिए बनी कॉर्डिनेटर कमेटी के सदस्य सुभाष शर्मा और मुनीर अकबर ने सभी कांग्रेस कार्यकर्ताओं से अपील की कि अधिक से अधिक नए मतदाताओं के नाम जुड़वाने के लिए फॉर्म-6 भरवाने का अभियान तेज किया जाए और युवाओं को मतदान के अधिकार से जोड़ने का कार्य प्राथमिकता पर किया जाए। उन्होंने कहा कि बूथ अध्यक्षों को 6 फरवरी तक सक्रिय रहकर एसआईआर की पूरी करवानी है । बैठक में उपस्थित सभी एसआईआर कॉर्डिनेटरों ने लक्ष्य को समय से पूरा करने का भरोसा दिलाया और संगठनात्मक स्तर पर समन्वय बनाकर कार्य करने का संकल्प लिया। इस अवसर पर कांग्रेस जिलाध्यक्ष जियाउर्रहमान, सुभाष गांधी, पूर्व विधायक नरेंद्र कुमार, सुभाष चेयरमैन, मुनीर अकबर, साजिद चौधरी, शिवकुमार शर्मा लालनेर, प्रशांत बाल्मिकी, शकील अहमद, अनिल शर्मा, कुंवर आदिल, मजहर अली, नईम मंसूरी, देशदीपक भारद्वाज आदि मौजूद रहे।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *