पुलिस ने पकड़ा धान चोर , परिजनों ने युवक के अपहरण की शिकायत डाल दी मुख्यमंत्री पोर्टल पर

औरंगाबाद : बुलंदशहर कोतवाली देहात पुलिस ने क्षेत्र के एक गांव में दविश देकर धान चोरी में लिप्त युवक को दबोच लिया। दूसरी ओर पकड़े गए बदमाश के परिजनों ने मुख्यमंत्री पोर्टल पर युवक के अपहरण की शिकायत डाल कर गुमराह करने का असफल प्रयास किया। थाना क्षेत्र के गांव रामगढ़ में 14 जनवरी को कोतवाली देहात बुलंदशहर पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर नवीन अनाज मंडी बुलंदशहर के एक गोदाम से धान चोरी करने वाले अभियुक्त प्रशांत कुमार भारती पुत्र उम्मेद सिंह जाटव को हिरासत में लिया था। धान मालिक की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा अपराध संख्या 25/26धारा 303(2),317(2) दर्ज किया था। बताया जाता है कि दिनांक छः जनवरी 26 की रात में दो अभियुक्त नवीन अनाज मंडी बुलंदशहर स्थित एक गोदाम से धान, डीवीआर और नकदी चुरा ले गए थे। पुलिस द्वारा पकड़े गए प्रशांत को भी इस घटना का सह अभियुक्त पाया गया था। दूसरी ओर प्रशांत के परिजनों ने मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत दर्ज कराई है कि उसके पुत्र प्रशांत को अज्ञात बदमाश अपहरण कर ले गये हैं। मालूम करने पर थाना प्रभारी रामनरायण सिंह ने बताया कि प्रशांत कुमार का अपहरण होने की शिकायतनिराधार, मनघड़ंत और गुमराह करने का प्रयास है। प्रशांत को कोतवाली देहात पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया है जो धान चोरी में लिप्त पाया गया है।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *