बुलंदशहर : में आज का दिन हम सभी के लिए बेहद गौरवपूर्ण है। उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस बैंक हमेशा से समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारियों को निभाने में अग्रणी रहा है। इसी कड़ी में, बैंक के ‘छोटे कदम’ प्रोजेक्ट के अंतर्गत आज खुर्जा के धरपा CHC (सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र) में नवनिर्मित सुविधाओं का सफलतापूर्वक उद्घाटन संपन्न हुआ।इस प्रोजेक्ट का मुख्य उद्देश्य मरीजों को एक बेहतर और सुरक्षित वातावरण प्रदान करना है। उज्जीवन बैंक द्वारा यहाँ वेटिंग एरिया के लिए टीन शेड, मरीजों की सुविधा हेतु नए टॉयलेट्स का निर्माण और स्वच्छता को बढ़ावा देने के लिए पूरे परिसर में पेंट कार्य कुशलतापूर्वक संपन्न कराया गया है।हम इस समारोह में पधारे हमारे मुख्य अतिथियों का हृदय से आभार व्यक्त करते हैं:श्रीमती मीनाक्षी सिंह ( विधायक, खुर्जा)श्रीमती विजेंद्र पाल सिंह (ग्राम प्रधान, धरपा)श्री सुनील दोहरे जी (CMS, खुर्जा)डॉ. परवीन जी (PHC, खुर्जा)श्री कपिल कुमार जी (नगर निगम, खुर्जा)आपकी गरिमामय उपस्थिति ने इस पहल को और अधिक सार्थक बना दिया है।हम नॉर्थ एडमिन-इंफ्रा टीम को उनके अटूट समर्पण और दक्षता के लिए विशेष धन्यवाद देते हैं, जिनकी देखरेख में यह कार्य पूरा हुआ। साथ ही, बैंक स्टाफ से श्री भूपेंद्र कुमार जादौन (AM), अनुज कुमार शर्मा (BM), मो. समीर (CRM), और आकाश ठाकुर (ACRM) का योगदान भी सराहनीय रहा।उज्जीवन बैंक भविष्य में भी समाज सेवा के ऐसे ‘छोटे कदम’ उठाता रहेगा।
CHC (सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र) में नवनिर्मित सुविधाओं का सफलतापूर्वक उद्घाटन संपन्न हुआ।
