विकसित भारत – जी राम जी” अभियान को लेकर भाजपा की प्रेस वार्ता

ग्रामीण रोजगार को मिलेगी कानूनी गारंटी

बुलन्दशहर : भारतीय जनता पार्टी द्वारा “विकसित भारत – जी राम जी” जन जागरण अभियान के तहत सोमवार को जिला कार्यालय गंगानगर में एक महत्वपूर्ण प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया। प्रेस वार्ता की अध्यक्षता भाजपा जिलाध्यक्ष विकास चौहान ने की। कार्यक्रम में सांसद डॉ. भोला सिंह (राष्ट्रीय महासचिव, भाजपा अनुसूचित मोर्चा) मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित रहे। इस अवसर पर जिला प्रभारी एवं विधायक वसंत त्यागी तथा विधायक संजय शर्मा भी मौजूद रहे।प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए सांसद डॉ. भोला सिंह ने कहा कि VB-G-RAM-G (विकसित भारत–गारंटी फॉर रोजगार एवं आजीविका मिशन ग्रामीण अधिनियम 2025) ग्रामीण भारत के लिए एक ऐतिहासिक पहल है। इस कानून के माध्यम से ग्रामीण परिवारों को अब रोजगार केवल योजना नहीं बल्कि कानूनी अधिकार के रूप में प्राप्त होगा। उन्होंने बताया कि प्रत्येक ग्रामीण परिवार को 125 दिन का सुनिश्चित रोजगार दिया जाएगा, वहीं किसानों को फसल बोने व कटाई के मौसम में राहत देते हुए कार्य रोके जाएंगे तथा इसके बदले 60 दिन की अतिरिक्त मजदूरी सुरक्षा भी मिलेगी। इस प्रकार ग्रामीणों को कुल 185 दिन तक रोजगार की गारंटी प्राप्त होगी।उन्होंने बताया कि इस योजना के तहत 260 से अधिक कार्यों को जल सुरक्षा, ग्रामीण अवसंरचना, आजीविका संपत्ति निर्माण और जलवायु संरक्षण जैसे चार प्रमुख क्षेत्रों में विभाजित किया गया है, जिससे गांवों में स्थायी विकास और रोजगार के अवसर सृजित होंगे।डॉ. भोला सिंह ने कहा कि योजना में पारदर्शिता के लिए एआई आधारित धोखाधड़ी पहचान प्रणाली, जीपीएस ट्रैकिंग, सार्वजनिक डाटा प्रकाशन और सामाजिक ऑडिट जैसी व्यवस्थाएं लागू की गई हैं। यदि किसी व्यक्ति को 15 दिन में काम नहीं मिलता है तो उसे बेरोजगारी भत्ता मिलेगा तथा मजदूरी का भुगतान सात दिन के भीतर किया जाएगा।जिला प्रभारी वसंत त्यागी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश आत्मनिर्भर और समृद्ध बनने की ओर तेजी से बढ़ रहा है। यह अभियान गांव, गरीब, किसान और मजदूरों के भविष्य को सुरक्षित करने की दिशा में एक बड़ा कदम है।जिलाध्यक्ष विकास चौहान ने बताया कि विकसित भारत जी राम जी जन जागरण अभियान के माध्यम से इस योजना की जानकारी गांव-गांव तक पहुंचाई जाएगी।इस अवसर पर अभियान संयोजक संतोष बाल्मीकि, जिला महामंत्री अजय त्यागी, सह संयोजक कुलदीप चौधरी, संजय गुर्जर, गौरव मित्तल, अनिल चौधरी, अभिनव वर्मा, मंडल अध्यक्ष बिल्लू पंडित तथा युवा मोर्चा जिला महामंत्री केपी सिंह सहित अनेक पदाधिकारी उपस्थित रहे।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *