बुलन्दशहर : गौ सेवा आयोग के सदस्य व दर्जा प्राप्त राज्य मंत्री उत्तर प्रदेश दीपक गोयल ने कहा कि एन जी ओ को गौ पालने के अवसर दिये जायेंगे, गौ शाला में गौ सुरक्षित नहीं बल्कि किसान के खूंटे पर गाय सुरक्षित. चार गौ वंश ले जाने पर किसान,गौ पालक को मिलेंगे छः हज़ार रुपये. उन्होंने आह्वान किया लोग गौ पालने के लिये आगे आएं.उन्होंने कहा कि कई जनपदों में गोवंश देने का हमने प्रयोग किया है जो की सफल हुआ है फिर भी अभी जागरूकता की जरूरत है लोगों को आगे आने के लिए आह्वान कर रहे हैं और उन्हें जागरूक कर रहे हैं कि वह ज्यादा से ज्यादा गौ वंश का पालन करें, साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि गोबर से बनने वाले ऐसे उत्पाद बनाए जाएंगे जिससे कि लोगों को लाभ भी मिले गाय का गोबर बिक्री करने की योजना बनाई जा रही है और उससे उत्पाद बनाए जायेंगे, उन्होंने कहा कि पहले प्रति गोवंश चारा 30 रुपये था जो की बढ़ाया गया है लेकिन वह भी कम है जल्द और इस दर को और बढ़ाया जायेगा.दर्जा प्राप्त मंत्री आज बुलन्दशहर में अमित वार्ष्णेय युवा प्रदेश अध्यक्ष अंतरराष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन व अन्य पदाधिकारियों के साथ संग़ठन की बुलन्दशहर महिला इकाई की जिला अध्यक्ष मंजू गुप्ता के निवास पर पत्रकार वार्ता को सम्भोधित कर रहे थे. जिला मुख्यालय के कई गौ सेवक जिसमे हरि शंकर राष्ट्रीय चेतना मिशन के पदाधिकारी अंतर्राष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन (महिला इकाई) संस्था के बहनों से संस्था द्वारा किए गए कार्यो पर विस्तार से चर्चा हुई। इस मौके पर कार्यकारिणी सदस्य महामंत्री रेखा बंसल, मीडिया प्रभारी सपना गोयल, नीति, मेघा, डॉ कीर्ति, अंशु गर्ग आदि उपस्थित थी।.
अंतराष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन महिला इकाई की जिला अध्यक्ष के आवास पर हुआ आगमन
