कृषक उपहार योजना के अंतर्गत दो किसानों को मिला सोनालीका ट्रैक्टर।

बुलन्दशहर : सिकन्द्राबाद में मुख्यमंत्री कृषक उपहार योजना के अंतर्गत मण्डी समिति सिकन्द्राबाद क्षेत्र के दो कृषक बंधुओं राजेन्द्र सिंह एवं संत सिंह को लक्की ड्रा के माध्यम से प्रथम पुरस्कार स्वरूप सोनालीका ट्रैक्टर प्रदान किया गया।ट्रैक्टर वितरण कार्यक्रम सिकन्द्राबाद तहसील प्रांगण में आयोजित किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में विधायक लक्ष्मीराज सिंह ने दोनों किसानों को ट्रैक्टर की चाबियां सौंपीं। कार्यक्रम की अध्यक्षता उपजिलाधिकारी सिकन्द्राबाद दीपक कुमार पाल ने की, जबकि मण्डी सचिव राजेश प्रसाद विशेष रूप से उपस्थित रहे।इस अवसर पर विधायक लक्ष्मीराज सिंह ने दोनों कृषकों को बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए कहा कि प्रदेश सरकार किसानों के आर्थिक सशक्तिकरण के लिए निरंतर कार्य कर रही है। उन्होंने मुख्यमंत्री कृषक उपहार योजना को सरकार की महत्वाकांक्षी योजना बताते हुए कहा कि इससे किसानों को सीधे लाभ मिल रहा है और उनकी आय में वृद्धि हो रही है।कार्यक्रम में उपस्थित किसानों एवं गणमान्य नागरिकों ने भी सरकार की इस योजना की सराहना की। आयोजन शांतिपूर्ण एवं सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *