बुलंदशहर : में छत्रपति शिवाजी सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज द्वारा ग्राम मिर्जापुर में चल रहे राष्ट्रीय सेवा योजना के चतुर्थ दिन ग्राम वासियों को मतदान का महत्व समझाने हेतू मतदाता जागरूकता रैली निकाली गई।रैली को विद्यालय के सामाजिक विज्ञान प्रवक्ता पवन राणा तथा भौतिक विज्ञान प्रवक्ता सुरेश गुप्ता ने हरी झंडी दिखाकर प्रारंभ कराया।गांव की चौपाल पर पवन राणा ने सभी को संबोधित करते हुए बताया कि मतदान लोकतंत्र का सबसे बड़ा हथियार है इसके द्वारा ही सरकार में सही प्रतिनिधि भेजे जा सकते हैं जो की देश का संपूर्ण विश्व में ठीक प्रकार से प्रतिनिधित्व करते हैं हमें अपने मत का प्रयोग जाति, धर्म, संप्रदाय से उठकर सही व्यक्ति के लिए करना चाहिए। प्रवक्ता सुरेश गुप्ता ने ग्रामवासियों को संबोधित करते हुए बताया कि मतदान प्रत्येक वयस्क व्यक्ति को करना चाहिए तथा इसे एक राष्ट्रीय पर्व की तरह मनाना चाहिए क्योंकि मतदान कि देश के भविष्य को तय करता है कि वह आगे विकास की ओर उन्नति करेगा।कार्यक्रम अधिकारी सुबीन कुमार ने बताया कि सभी ग्राम वासियों को मतदाता की शपथ भी दिलाई गई है जिससे वह निष्पक्ष होकर आने वाले चुनाव में अपना मतदान करें। मतदाता जागरूकता के लिए स्लोगन प्रतियोगिता का भी आयोजन कराया गया जिसमें भैया सूजल ने प्रथम स्थान व चिराग ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया प्राप्त किया।
मतदाता जागरूकता रैली के साथ संपन्न हुआ राष्ट्रीय सेवा योजना का चतुर्थ दिवस
