औरंगाबाद : बुलंदशहर माह के दूसरे शनिवार को थाना परिसर में आयोजित थाना दिवस में मात्र तीन शिकायतें मिलीं। नायब तहसीलदार औरंगाबाद ललित नारायण प्रशांत और थाना प्रभारी रामनरायण सिंह ने जन समस्याओं की सुनवाई की।औरंगाबाद थाने पर वर्ष 2026 के प्रथम थाना दिवस में शनिवार को जनता की तीन शिकायतें दर्ज कराई गयी कस्बे के जहांगीराबाद रोड निवासी दिनेश कुमार गुप्ता ने अपनी पुत्री के उत्पीड़न की शिकायत अधिकारियों के समक्ष रखते हुए बताया कि उनकी पुत्री को उसके पति और सुसरालियों द्वारा लगातार परेशान किया जा रहा है। थाना प्रभारी रामनरायण सिंह ने त्वरित कार्रवाई करते हुए सुसराल पक्ष से फोन वार्ता की और समस्या समाधान का आश्वासन दिया। नायब तहसीलदार ललित नारायण प्रशांत और थाना प्रभारी रामनरायण सिंह ने शिकायत कर्ताओं को समुचित कार्रवाई का आश्वासन दिया।
थाना दिवस में आईं सिर्फ तीन शिकायतें नायब तहसीलदार औरंगाबाद और थाना प्रभारी ने की जन सुनवाई
