सनातन जागरूकता के लिए हरिद्वार से मथुरा पदयात्रा पर निकली गायिका का बुलंदशहर आगमन पर स्वागत

बुलंदशहर : राष्ट्रवादी एवं हिन्दुत्वनिष्ठ गीतों के लिए विख्यात लोकगायिका कवि सिंह द्वारा हिन्दू राष्ट्र स्थापना तथा गौमाता की रक्षा हेतु जनजागरण की भावना से हरिद्वार से मथुरा के लिए पदयात्रा के बुलंदशहर नगर आगमन पर विभिन्न स्थानों पर अनेक सामाजिक लोगों ने भव्य स्वागत कर अभिनंदन किया।मूल रूप से हरियाणा के रोहतक की निवासी देशभक्ति गीतों की गायिका कवि सिंह श्री कृष्ण जन्मभूमि मुक्ति की कामना के साथ हिन्दू राष्ट्र स्थापना और गौरक्षा के आह्वान के लिए 16 दिसम्बर से हरिद्वार हर की पौड़ी से गंगा जल धारण कर मथुरा श्री कृष्ण जन्मभूमि मंदिर तक के लिए पदयात्रा प्रारम्भ की है।विभिन्न क्षेत्रों से होते हुए कवि सिंह की पदयात्रा सोमवार देर शाम बुलंदशहर पहुँची। ग्राम जैनपुर से गाँव कुड़वल बनारस, मऊखेड़ा, चार यार रोड, डीएम रोड होते हुए शहीद चौक पर पहुँचे जहाँ सरदार भगत सिंह प्रतिमा के समक्ष राष्ट्र चेतना मिशन के दर्जनों कार्यकर्ताओं ने जयघोष के साथ पुष्पवर्षा कर भव्य स्वागत किया। उसके उपरांत सरकारी अस्पताल रोड, अंबेडकर चौक, रोडवर्क वर्कशॉप काली मंदिर, मोहल्ला साठा होते हुए मामन रोड पहुंचे, जहाँ राष्ट्र चेतना मिशन द्वारा सभी पदयात्रियों के रात्रि विश्राम, भोजन आदि की व्यवस्था की गई।मंगलवार सुबह पुनः पदयात्रा प्रारम्भ होने पर सिकंदराबाद विधायक लक्ष्मीराज सिंह, राष्ट्र चेतना मिशन अध्यक्ष हेमन्त सिंह एवं शिव बारात कमेटी के प्रधान अनिल ठाकुर सहित दर्जनों लोगों ने साठा पुलिस चौकी के निकट प्राचीन हनुमान मन्दिर में भगवा शॉल, भारत माता एवं भगवान श्रीराम का चित्र भेंट करते हुए पुष्पवर्षा कर अभिनंदन किया।उसके बाद सभी जयघोष करते हुए पदयात्रा के साथ ही चल पड़े और मामन रोड, बाईपास चुंगी चौराहा, मोहन कुटी, ग्यासपुर, छजूगढ़ी, नीमखेड़ा, कौलसेना, मामन, ठंडी प्याऊ से खुर्जा रोड हाईवे पर पदयात्रा को आगे के लिए विदा किया।कार्यक्रम में राष्ट्र चेतना मिशन के अध्यक्ष हेमन्त सिंह, आचार्य कृष्ण मिश्र, अनिल ठाकुर, भूपेन्द्र कौशिक, अनिल गर्ग, पिंटू गुर्जर, तनुज सनातनी, रामावतार लोधी, विकास सिंह, कुलवीर अहलावत, चाहत राजपूत, अरुण राजपूत, हेमन्त गुप्ता, अर्पित भारद्वाज, लकी पंडित, अजयवीर भाटी, प्रियांशु अग्रवाल, मुकुल राजपूत आदि सम्मिलित रहे।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *