गुलावठी : सिख पंथ के नवम गुरु तेग़ बहादुर जी के 350वें बलिदान वर्ष एवं दशम गुरु गोबिन्द सिंह जी के चार पुत्रों के बलिदान को समर्पित वीर बाल दिवस के उपलक्ष्य में राष्ट्र चेतना मिशन के विशेष अभियान के तीसरे दिन गुलावठी के भटौना रोड स्थित लाला जय प्रकाश सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में भव्य कार्यक्रम आयोजित किया।कार्यक्रम में सिख पंथ के दशम गुरु गोबिन्द सिंह जी महाराज के धर्म रक्षा हेतु वीरगति को प्राप्त हुए चार पुत्रों के बलिदान पर आधारित 2 घंटे की एनिमेशन फ़िल्म “चार साहिबजादे” भी बड़ी एलईडी स्क्रीन पर सैकड़ों बच्चों को दिखायी गई। साथ ही गुरु तेग़ बहादुर के बलिदान से सम्बन्धित पुस्तक सभी बच्चों को वितरित की गई।वीर बाल दिवस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पधारे गुरूद्वारा देवीपुरा बुलंदशहर समिति के सरदार जसमीत सिंह एवं सरदार प्रभजोत सिंह ने खालसा पंथ के 10 गुरुओं के योगदान और असंख्य वीर योद्धाओं के बलिदान का वर्णन किया। उन्होंने कहा कि मुगलों के अनेक असहनीय अत्याचार और यातनाओं के बावजूद चारों साहिबजादे नहीं झुके और धर्म की बलिवेदी पर कुर्बान हो गए।राष्ट्र चेतना मिशन के अध्यक्ष हेमन्त सिंह ने हेमन्त सिंह ने बताया कि देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के आह्वान पर चार गुरुपुत्रों को बलिदान दिवस को पुनर्स्मरण रखने के लिए वीर बाल दिवस मनाया जा रहा है और इस दौरान 26 दिसम्बर तक देश भर में सिख समाज के साथ साथ पूरा हिंदुस्तान उन अमर साहिबजादों की वीरता को वंदन कर रहा है।कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए विद्यालय के प्रबन्धक राजेश अग्रवाल एवं प्रधानाचार्य लक्ष्मण सिंह ने सभी आयोजक एवं अतिथियों का आभार व्यक्त करते हुए इन धर्म रक्षकों से प्रेरणा लेने का आह्वान किया। राष्ट्र चेतना मिशन अध्यक्ष हेमन्त सिंह एवं कॉलेज प्रबंधक राजेश अग्रवाल ने कार्यक्रम में अतिथि के रूप में पधारे गुरुद्वारा देवीपुरा भवन के मुख्य ग्रंथी सरदार जसमीत सिंह एवं सरदार प्रभजोत सिंह सहित अन्य सिख बंधुओं को सम्मानित किया।कार्यक्रम संयोजक युवा भाजपा नेता आदेश चौहान, राष्ट्र चेतना मिशन के अध्यक्ष हेमन्त सिंह, वरिष्ठ भाजपा नेता विद्यावती तोमर, जिला उपासना प्रमुख आचार्य कृष्ण मिश्रा, प्रबंधक राजेश अग्रवाल, प्रधानाचार्य लक्ष्मण सिंह, भूपेन्द्र कौशिक, देवेश शर्मा, अरुण राजपूत, हेमन्त गुप्ता, अर्पित भारद्वाज, शिव कुमार, आदि सम्मिलित रहे।
साहिबजादों का बलिदान- याद रखेगा हिन्दुस्तान
