औरंगाबाद : बुलंदशहर रामगढ़ में हुए नाबालिग बालिका से रैप का आरोपी रेप पीड़िता को जेल से ही मुकदमा वापस ले लेने अथवा जान से हाथ धो बैठने की धमकी बार बार दे रहा है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के आदेश पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की है। नामजद आरोपी फिलहाल जिला कारागार में बंद है।मामला बेहद संगीन। लगभग चार माह पूर्व थाना क्षेत्र के गांव रामगढ़ में एक कामांध युवक ने गांव की तेरह वर्षीय बालिका को दबोचकर उसके साथ मूंह काला किया था। पीड़िता की मां की तहरीर पर पुलिस ने पाक्सो एक्ट के अंतर्गत एफ आई आर संख्या 275 वर्ष 2025 दर्ज कर नामजद आरोपी रिंकू उर्फ अभय कुमार पुत्र शिवकुमार को बंदी बना कर जेल भेज दिया था। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को दिये शिकायती पत्र में रेप पीड़िता नाबालिग बालिका की मां ने अवगत कराया है कि जेल में बंद आरोपी रिंकू ने 24 अक्टूबर को उसके फोन पर जेल से काल की और उनकी बेटी को गवाही नहीं देने और मामला वापस लेने की बात कहते हुए ऐसा नहीं करने पर जान से मार डालने की धमकी दी।पीड़िता की मां ने यह भी कहा है कि एक दिसंबर 25को पुनः रिंकू ने जेल में बंद रहते हुए मनीष नाम के व्यक्ति के फोन से पुनः मामला वापस लेने वरना मौत के घाट उतार देने की धमकी दी। पीड़िता ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को यह भी बताया कि थाना पुलिस मामले को गंभीरता से नहीं ले रही हैऔर तहरीर दिये जाने के बावजूद रिपोर्ट दर्ज नहीं कर रही है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के आदेश पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया। थाना प्रभारी रामनरायण सिंह ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है। जांच पड़ताल की जा रही है।
नाबालिग बालिका से रेप का आरोपी जेल से दे रहा पीड़िता को धमकीवरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के आदेश पर रिपोर्ट दर्ज आरोपी फिलहाल बंद है जेल में
