औरंगाबाद : बुलंदशहर सिक्ख पंथ के नवम गुरु तेग बहादुर सिंह जी के 350वें बलिदान वर्ष एवं दशम गुरु गोबिन्द सिंह जी महाराज के चारों पुत्रों के धर्म रक्षा हेतु बलिदान को समर्पित वीर बाल दिवस के उपलक्ष्य में सामाजिक संस्था राष्टृ चेतना मिशन ने ग्यारह दिवसीय विशेष अभियान का श्री गणेश सोमवार को कस्बे के नेशन पब्लिक स्कूल से विधिवत किया। चारों साहिबजादों के बलिदान को नमन करते हुए पराक्रमी योद्धाओं की शौर्य गाथा बड़ी एल ई डी पर सैंकड़ों स्कूली बच्चों को दिखाई गई। राष्टृ चेतना मिशन के अध्यक्ष हेमंत सिंह ने कार्यक्रम को बतौर मुख्य वक्ता संबोधित करते हुए खालसा पंथ के दसों गुरुओं के योगदान और असंख्य वीर योद्धाओं के बलिदान पर प्रकाश डालते हुए कहा कि मुगलों के अनेक असहनीय अत्याचार और यातनाओं के बाबजूद चारों साहिबजादे नहीं झुके और धर्म की बलि वेदी पर कुर्बान हो गये।उन्होने बताया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने चारों गुरु पुत्रों के बलिदान को पुनः स्मरण रखने हेतु वीर बलिदान दिवस मनाने की घोषणा की। इस दौरान 26 दिसंबर तक देश भर में सिक्ख समाज के साथ साथ पूरा देश उन अमर बलिदानी साहिबजादों की वीरता को नमन करेगा।इस वर्ष नवम गुरु तेग बहादुर सिंह जी का 350 वां बलिदान वर्ष भी है।बच्चों को गुरु तेग बहादुर एजुकेशन एंड चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा प्रकाशित पुस्तक “गुरु तेग बहादुर- सृष्टि की चादर” भी बच्चों को वितरित की गई। राष्ट्र चेतना मिशन एवं विद्यालय प्रबंधन समिति द्वारा संयुक्त रूप से कार्यक्रम के सम्मानित अतिथियों गुरुद्वारा औरंगाबाद के मुख्य ग्रंथी सरदार सुरजीत सिंह, सिख समाज औरंगाबाद प्रधान सरदार गुरमेज सिंह, भूपेंद्र सिंह,खजान सिंह, गुरु प्रीत सिंह आदि को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया।कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय प्रबंधक अंकुर अग्रवाल एडवोकेट ने की। इस अवसर पर प्रधानाचार्या प्रिया अग्रवाल उप प्रधानाचार्य प्रमोद जोशी मोहित शर्मा आकाश डागर बलविंदर कौर वंदना शर्मा कुंवर सेन आचार्य कृष्ण मिश्रा,न्यू गुप्ता देवेश शर्मा शिवकुमार आदि सैकड़ों लोग मौजूद रहे।
नेशन पब्लिक स्कूल में वीर बाल दिवस समारोह का शुभारंभ राष्टृ चेतना मिशन का ग्यारह दिवसीय विशेष अभियान शुरू
