बुलंदशहर : में नई दिल्ली स्थित कोटला गुर्जर भवन में आयोजित एक भव्य कार्यक्रम के दौरान गुर्जर समाज के दिनेश गुर्जर प्रदेश अध्यक्ष वरिष्ठ नेता एवं पूर्व मंत्री हरिश्चंद्र भाटी जी को अखिल भारतीय गुर्जर महासभा का राष्ट्रीय अध्यक्ष नियुक्त किया गया। इस अवसर पर देशभर से आए गुर्जर समाज के प्रमुख नेताओं और गणमान्य व्यक्तियों ने कार्यक्रम में सहभागिता की।कार्यक्रम में वक्ताओं ने कहा कि हरिश्चंद्र भाटी जी का लंबा राजनीतिक व सामाजिक अनुभव गुर्जर समाज को राष्ट्रीय स्तर पर एक नई दिशा देगा। भाटी जी भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता हैं और वे जम्मू-कश्मीर जैसे महत्वपूर्ण राज्य के प्रभारी रह चुके हैं। उनके नेतृत्व में महासभा के संगठन को और अधिक मजबूत करने की उम्मीद जताई गई।इस गरिमामय अवसर पर डॉ. यशवीर सिंह जी (पूर्व चेयरमैन, खादी एवं ग्रामोद्योग आयोग, भारत सरकार) निवर्तमान अध्यक्ष और सरंक्षक अखिल भारतीय गुर्जर महासभा ने हरिश्चंद्र भाटी जी को नई जिम्मेदारी के लिए बधाई दी और समाज के हित में एकजुट होकर कार्य करने का संकल्प लिया। आदरणीय श्री जिले सिंह जी को कार्यकारी अध्यक्ष नियुक्त किया गया है उनको हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएँ प्रेषित की गई कार्यक्रम का समापन समाज की एकता, संगठन की मजबूती और सामाजिक उत्थान के संदेश के साथ हुआ।आपका दिनेश गुर्जर प्रदेश अध्यक्ष अखिल भारतीय गुर्जर महासभा उत्तर प्रदेश
अखिल भारतीय गुर्जर महासभा का राष्ट्रीय अध्यक्ष नियुक्त किया गया
