बुलंदशहर : जिलाधिकारी श्रुति की अध्यक्षता में जिला पंचायत सभागार में पेंशनर दिवस का आयोजन किया गया। इस अवसर पर पेंशनरों की जिला स्तर पर प्राप्त शिकायतों के समयबद्ध एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण के निर्देश दिए गए। साथ ही शासन स्तर की शिकायतों के समाधान हेतु शासन को पत्राचार करने को कहा गया।जिलाधिकारी ने समस्त विभागाध्यक्षों को निर्देशित किया कि पेंशनरों से संबंधित विभागीय समस्याओं का त्वरित निस्तारण सुनिश्चित किया जाए, ताकि उन्हें योजनाओं का पूरा लाभ मिल सके। कार्यक्रम के दौरान संगठनों द्वारा अपनी मांगों को लेकर प्रधानमंत्री को संबोधित ज्ञापन नगर मजिस्ट्रेट संजय कुमार को सौंपा गया।इस अवसर पर वरिष्ठ कोषाधिकारी डॉ. अनिल कुमार यादव सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
पेंशनर दिवस आयोजित, समस्याओं के त्वरित निस्तारण के निर्देश
