सिकंदराबाद : उत्तर प्रदेश शासन ने सिकंदराबाद-दनकौर मार्ग को फोर लेन में चौड़ा करने व सुदृढ़ीकरण के लिए ₹17 करोड़ 61 लाख 94 हजार की प्रशासकीय व वित्तीय स्वीकृति प्रदान कर दी है। यह कार्य दनकौर तिराहा से निजामपुर बंबे तक 2.300 किमी तक किया जाएगा।विधायक लक्ष्मी राज सिंह ने बताया कि यह परियोजना क्षेत्र की लंबे समय से लंबित मांग थी। फोर लेन बनने से मार्ग पर यातायात सुगम होगा व जाम की समस्या से बड़ी राहत मिलेगी। उन्होंने कहा कि सिकंदराबाद विधानसभा को आदर्श विधानसभा बनाना उनकी प्राथमिकता है।परियोजना के तहत चालू वित्तीय वर्ष 2025-26 में ₹1,72,66,000 जारी किए गए हैं। कार्य राज्य सड़क निधि से कराया जाएगा।
सिकंदराबाद-दनकौर मार्ग फोर लेन को मिली मंजूरी।
