बुलन्दशहर : शिकारपुर क्षेत्र के ग्राम बहलोलपुर में अलीगढ़–अनूपशहर रोड पर गांव के गेट के निकट भीम आर्मी के तत्वावधान में वंशु दादा फिटनेस क्लब (ओपन जिम) का शुभारंभ किया गया। जिम का उद्घाटन मुख्य अतिथि नितिन चौटेल, जिला अध्यक्ष भीम आर्मी अलीगढ़ द्वारा किया गया।कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में भारत विकास, जिला मीडिया प्रभारी एवं जिला पंचायत प्रत्याशी वार्ड संख्या 33 तथा संदीप आर्यन, विधानसभा उपाध्यक्ष एवं जिला पंचायत प्रत्याशी वार्ड संख्या 31 उपस्थित रहे।इस अवसर पर जिला पंचायत प्रत्याशी भारत विकास ने बताया कि जिम का संचालन ओनर अभिषेक गौतम उर्फ फौजी भाई एवं डॉ. प्रवीण कुमार द्वारा किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि यह ओपन जिम केवल व्यायाम का केंद्र नहीं होगा, बल्कि युवाओं में स्वास्थ्य जागरूकता बढ़ाने और सकारात्मक ऊर्जा प्रदान करने का माध्यम बनेगा।उन्होंने स्थानीय युवाओं, छात्रों एवं ग्रामीणों से जिम का अधिकतम लाभ उठाने की अपील करते हुए कहा कि आने वाले वर्षों में यह फिटनेस क्लब समुदाय के लिए दीर्घकालिक लाभकारी सिद्ध होगा।कार्यक्रम में जगबीर सिंह, नाम सिंह, निक्कू सिंह, गौतम, अनिल, टोनी सहित बड़ी संख्या में क्षेत्रवासी एवं युवा मौजूद रहे। सभी ने इस पहल की सराहना की और इसे युवाओं के उज्जवल भविष्य की दिशा में एक सार्थक कदम बताया।
बहलोलपुर में भीम आर्मी द्वारा ‘वंशु दादा फिटनेस क्लब’ का उद्घाटन।
