बुलंदशहर : में देवशील मेमोरियल …..एक संकल्प संस्थान द्वारा षष्ठम स्थापना दिवस समारोह पीजीडीएवी संध्याकालीन कॉलेज में बड़े उत्साह और गरिमा के साथ आयोजित किया गया। समारोह का शुभारंभ लाइना अहलावत की मनमोहक शारदे वंदना से हुआ, जिसके बाद आयोजित कवि सम्मेलन ने कार्यक्रम को साहित्यिक रंगों से भर दिया।कार्यक्रम में देशभर से आए प्रतिष्ठित कवियों एवं साहित्यकारों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराते हुए काव्य-पाठ किया। इसी अवसर पर विभिन्न सांस्कृतिक, साहित्यिक एवं सामाजिक संगठनों को सम्मानित किया गया।समारोह में देवशील मेमोरियल की संस्थापिका रश्मि अभय की पुस्तक ‘सुनो ना’ का लोकार्पण भी संपन्न हुआ। रश्मि अभय ने बताया कि इस पुस्तक की सबसे विशिष्ट विशेषता यह है कि हर रचना की हर पंक्ति ‘सुनो ना’ से आरंभ होती है, जो इसे एक अनूठी शैली प्रदान करती है।कार्यक्रम का संचालन राजपाल यादव ‘राज’ और सोनम अक्स ने किया, जबकि अध्यक्षता राशदादा राश ने की।काव्य-पाठ करने वाले प्रमुख कवियों में भूदत्त शर्मा, संगीता अहलावत, विवेक कवीश्वर, डॉ. पूजा सिंह गंगानिया, पूनम सागर, कुसुम सिंह आदि शामिल रहे।कार्यक्रम का समापन सम्मान-वितरण के साथ हुआ, जिसमें लाइना अहलावत को “मां मीरा राश सहाय स्मृति सम्मान” से अलंकृत किया गया। समारोह साहित्य, संस्कृति और सृजनात्मकता का अद्भुत संगम बना l
लाइना अहलावत को मिला “मां मीरा राश सहाय स्मृति सम्मान”
