बुलंदशहर : में आज रविवार दिनांक 7 दिसंबर 2025 को आजाद पब्लिक स्कूल में वार्षिक उत्सव का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय के मुख्य अतिथि श्रीमान रिजुल आईण् पीण्एसण् ;।ैच् ठनसंदकेींीतद्धए चेयरमैन श्रीमान वासिक आजादए प्रबंधक श्रीमान शारिक आजाद एवं विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री ललित मोहन जी ने दीप प्रज्जवलित करके किया। श्भारतरू द टाइमलेस स्पिरिटश् शीर्षक के आधार पर मंचन हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ सरस्वती वंदना एनव दुर्गा व माँ काली की आरती व गंगा अवतरण की मनमोहक प्रस्तुति के साथ हुआ तथा जीवन में शिक्षा का महत्वए खानपान का बदलता स्वरूप ए उसके फायदे व नुकसानए बदलती जीवन शैलीए समाज में होता नैतिक मूल्यों का पतनए नई तकनीक एण्आईण् का युद्ध में प्रयोग। इसके साथ ही ऑपरेशन सिंदूर की सफलता का भी प्रदर्शन किया गया जिसने लोगों में देशभक्ति के साथ.साथ जोश भर दिया। इस मनमोहक प्रस्तुति पर सभी झूम उठे। अंतिम प्रस्तुति ग्रैंड फिनाले के गीतों पर सभी झूम उठे । छोटे बच्चों ने श्अंडरवाटर वॉटर किंगडमश् शीर्षक द्वाराए मनुष्य द्वारा समुद्र में फेकें जाने वाले कचरे से समुद्री जीवों के जीवन को होने वाले खतरे से अवगत कराया तथा समुद्र की सफाई का महत्वपूर्ण विषय उठाया। मुख्य अतिथि प्च्ै श्रीमान रिजुल जी ने कार्यक्रम की भूरि. भूरि प्रशंसा की तथा छात्रों की प्रस्तुति को यादगार बतायाए विद्यालय के चेयरमैन श्रीमान वासिक आजाद ने भी मुख्य अतिथि वह सभी अभिभावकों का आभार व्यक्त किया उन्होंने कहा अभिभावकों व अध्यापकों के सहयोग से ही इस तरह के कार्यक्रम संभव हो पाते हैं। जो छात्रों को जीवन में आगे बढ़ाने के लिए एक मंच प्रदान करते हैं जिससे उसमें उनमे आत्मविश्वास बढ़ता है। इस अवसर पर सभी अध्यापक अध्यापिकाएँ वे छात्र उपस्थित रहे।
आजाद पब्लिक स्कूल का वार्षिक उत्सव – 2025 का शुभारंभ मुख्य अतिथि श्रीमान रिजुल आई.पी.एस. (एएसपी, बुलन्दषहर) के कर कमलों द्वारा किया गया
