मेरा युवा भारत (माय भारत) बुलंदशहर द्वारा खंड स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का सफल आयोजन

बुलंदशहर : में आर्य कन्या इण्टर कॉलेज, गुलावठी में मेरा युवा भारत (माय भारत) बुलंदशहर द्वारा आयोजित खंड स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता दिनांक 7 एवं 8 दिसम्बर 2025 को उत्साहपूर्ण एवं अनुशासित माहौल में सम्पन्न हुई। युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय, भारत सरकार के तत्वावधान में आयोजित इस प्रतियोगिता में क्षेत्र के सैकड़ों खिलाड़ियों ने भाग लेकर अपनी प्रतिभा एवं खेलभावना का शानदार प्रदर्शन किया।कार्यक्रम का शुभारंभ दीपक गोयल समाजसेवी ,दीप्ति सिंह प्रधानाचार्य आर्य कन्या इंटर कॉलेज आकर्ष दीक्षित उपनिदेशक मेरा युवा भारत बुलंदशहर द्वारा संयुक्त रूप से फीता काटकर किया।आर्य कन्या इंटर कॉलेज की प्रधानाचार्य दीप्ति सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि राष्ट्र की प्रगति में युवाओं की सक्रिय भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है तथा खेल उनके शारीरिक, मानसिक एवं सामाजिक विकास का आधार हैं। उन्होंने सभी खिलाड़ियों को शुभकामनाएँ देते हुए खेलों में निरंतर भागीदारी के लिए प्रेरित किया।दीपक गोयल समाजसेवी ने कहा कि खेल जीवन में अनुशासन, आत्मविश्वास और टीम भावना का विकास करते हैं, जो हर क्षेत्र में सफलता के प्रमुख आधार हैं।इस अवसर पर मेरा युवा भारत (माय भारत) बुलंदशहर के उपनिदेशक आकर्ष दीक्षित ने संस्था की भूमिका पर प्रकाश डालते हुए कहा कि माय भारत युवाओं को राष्ट्रनिर्माण में सक्रिय योगदान हेतु प्रेरित करता है और खेल इस दिशा में एक प्रभावी माध्यम है।प्रतियोगिता में बालिका वर्ग हेतु 200 मीटर दौड़, लॉन्ग जम्प एवं खो-खो, जबकि बालक वर्ग हेतु 400 मीटर दौड़, लॉन्ग जम्प एवं कबड्डी की स्पर्धाएँ आयोजित की गईं। सभी स्पर्धाओं में खिलाड़ियों ने अनुशासन और उत्साह के साथ अपने कौशल का प्रदर्शन किया।खेल प्रतियोगिता में बालिका वर्ग की 200 मीटर दौड़ में अलीदा प्रथम, अलशिफा द्वितीय एवं गौरी तृतीय एवं लॉन्ग जम्प में अलशिफा प्रथम, पायल द्वितीय एवं कशिश तृतीय स्थान पर रहीं। वहीं बालक वर्ग की 400 मीटर दौड़ में धीरज प्रथम , सौरभ द्वितीय एवं अयान तृतीय एवं लॉन्ग जम्प में पुष्कर प्रथम,कुनाल द्वितीय एवं दीपांशु तृतीय स्थान पर रहे।सभी विजेता खिलाड़ियों को मेडल एवं प्रमाणपत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। इससे खिलाड़ियों में अत्यधिक उत्साह और ऊर्जा का संचार हुआ।कार्यक्रम में अध्यापक संजीव बंसल, डिंपल गर्ग एवं अवनि जयं सहित अनेक गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति ने आयोजन को विशेष सफल एवं प्रेरणादायी बनाया।कार्यक्रम का संचालन बृजेश कुमार ने प्रभावशाली ढंग से किया। राष्ट्रगान के साथ प्रतियोगिता का सफलतापूर्वक समापन किया गया।अंत में सभी विजेता एवं प्रतिभागी खिलाड़ियों को उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएँ दी

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *