बुलंदशहर/उत्तरप्रदेश : तेज़ी से बदलते डिजिटल दौर में अब युवा वर्ग अपनी बात रखने के लिए नए मंचों का चयन कर रहा है। इसी क्रम में बुलंदशहर के युवा वक्ता गौरव भारद्वाज ने अपना नया पॉडकास्ट शो ‘गौरव हलपुरा वाद संवाद’ शुरू किया है, जिसको लेकर सोशल मीडिया पर अच्छी चर्चा देखने को मिल रही है।

गौरव भारद्वाज अपने साफ़-सुथरे और ज़मीनी संवाद के लिए जाने जाते हैं। शुरुआत में ही उनके पॉडकास्ट को स्थानीय युवाओं, सामाजिक कार्यकर्ताओं और श्रोताओं से सोशल मीडिया पर सकारात्मक प्रतिक्रिया मिल रही है। यह पॉडकास्ट जिले व प्रदेश से जुड़ी समस्याओं, जन–विकास, सामाजिक मुद्दों और किसान व युवाओं से संबंधित चर्चाओं पर केंद्रित है।
गौरव का कहना है कि, “वाद–संवाद ही लोकतंत्र की असली ताकत है। मेरा उद्देश्य है कि हर ज़रूरी बात, हर अनसुनी आवाज़ और हर महत्वपूर्ण मुद्दा लोगों तक सीधे पहुँच सके। यह प्लेटफ़ॉर्म जनता और जनप्रतिनिधियों के बीच एक सेतु बने।”
‘गौरव हलपुरा वाद संवाद’ की शैली सरल, सहज और बिल्कुल स्थानीय रंग में रंगी हुई है। यही कारण है कि कम समय में ही यह पॉडकास्ट जिले और आसपास के युवाओं के बीच पहचान बना रहा है।
इसके साथ ही गौरव ने बताया कि आने वाले समय में वह समाजसेवा, युवा उद्यमिता, प्रेरणा और वास्तविक जीवन की संघर्षमयी कहानियों को भी शामिल करेंगे, ताकि यह प्लेटफ़ॉर्म सिर्फ बातचीत नहीं बल्कि परिवर्तन की दिशा बने।
डिजिटल दुनिया में कदम रखते हुए गौरव भारद्वाज ने साफ़ किया है कि वे अपने पॉडकास्ट को एक पब्लिक डायलॉग मंच के रूप में विकसित करना चाहते हैं, जहाँ हर जरूरी मुद्दे पर खुलकर चर्चा हो सके।
