बुलंदशहर : के शिवपुरी स्थित प्राचीन शिव साईं बाबा मंदिर में खाटू श्याम बाबा की मूर्ति स्थापित की गई। इस अवसर पर नगर में एक भव्य झंडा यात्रा निकाली गई, जो विभिन्न इलाकों से होते हुए मंदिर पहुंची। इसके बाद विधि-विधान से मूर्ति की स्थापना की गई।मूर्ति स्थापना से पहले मंदिर में तीन दिनों तक बाबा श्याम की विधि-विधान से पूजा-अर्चना की गई। शुक्रवार को मूर्ति स्थापना के लिए नगर में निशान यात्रा निकाली गई। यह यात्रा नगर के विभिन्न इलाकों से गुजरी, जहां भक्तों ने संकीर्तन किया और भगवान श्री राधा कृष्ण के भजनों पर जमकर झूमे। यात्रा के दौरान जगह-जगह फूलों की वर्षा की गई।निशान यात्रा मंदिर पहुंचने के बाद प्रसाद वितरण किया गया। इसके उपरांत हवन-पूजन के साथ खाटू श्याम बाबा की मूर्ति को मंदिर में स्थापित किया गया।मूर्ति स्थापना के बाद एक विशाल भंडारे का आयोजन किया गया, जिसमें नगर के लोगों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। मंदिर के पुजारी परमानंद गोस्वामी ने बताया कि यह मूर्ति स्थानीय लोगों के सहयोग से स्थापित की गई है। नगर फेरी के साथ कार्यक्रम संपन्न हुआ और भंडारे का वितरण किया गया।
शिव साईं बाबा मंदिर में खाटू श्याम बाबा की मूर्ति स्थापित की गई
