बुलंदशहर : आज दिनांक 18 सितंबर 2023 को भारतीय किसान संघ की आगामी सदस्यता अभियान के अन्तर्गत ब्लॉक लखावटी की एक बैठक लखावटी में केशव शर्मा के आवास परआयोजित की गई बैठक में संगठन का विस्तार करते हुए केशव शर्मा को खंड अध्यक्ष लखावटी देवदत्त शर्मा खंड उपाध्यक्ष और अक्षय राघव को खंड मंत्री नियुक्त किया गया।
इस अवसर पर प्रांत मंत्री मेरठ श्रीमान अनुराग त्यागी जी का मार्गदर्शन प्राप्त हुआ और होने वाली आगामी सदस्यता 2024 की योजना बनाई गई ।जिसमें निम्नलिखित पदाधिकारी व कार्यकर्ता शामिल रहे जिला सह मंत्री चौधरी दिलावर सिंह जी जिला सदस्यता प्रमुख जिला युवा प्रमुख व खंड प्रभारी लखावटी ठाकुर शिव कुमार और कालीचरण जी वीरेंद्र गुर्जर सुनील कुमार गौड़ सहित अनेक कार्यकर्ता शामिल रहे