आज़ाद पब्लिक स्कूल में खेल सम्मान समारोह प्रतिभा, परिश्रम और प्रेरणा का संगम में श्रीमान बेसिक षिक्षा अधिकरी डॉ0 लक्ष्मीकांत पांडेय ने सभी खिलाडियों को सम्मानित किया

बुलंदशहर : में आज दिनांक 13 नववंर 2025 को आज़ाद पब्लिक स्कूल, बुलन्दषहर में विद्यालय के मेडलिस्ड खिलाडियों का सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर षिक्षा का उद््देष्य केवल अंकों की प्राप्ति नहीं, बल्कि जीवन में संतुलन, आत्मविष्वास और नेतृृत्व का निर्माण है। इस उद््देष्य को साकार करते हुए आज़ाद पब्लिक स्कूल बुलन्दषहर ने आज एक भव्य ‘‘खेल सम्मान समारोह’’ का आयोजन किया, जिसमें उन विद््यार्थियों को सम्मानित किया गया जिन्होंने विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं में उत्कृृष्ट प्रदर्षन कर विद््यालय परिवार और जनपद का गौरव बढ़ाया। इस अवसर पर विद्यालय परिसर उत्साह और गर्व से झूम उठा। विद््यार्थियों की मेहनत माता-पिता का सहयोग, षिक्षकों का मार्गदर्षन और विद््यालय प्रबंधन के समर्पण का अदभुत संगम देखने को मिला। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि श्री लक्ष्मीकांत पांडेय जी बेसिक षिक्षा अधिकारी, बुलन्दषहर द््वारा दीप प्रज्वलन के बाद हुआ। मुख्य अतिथि ने जुडो सीबीएसई नॉर्थ जोन-1 में गोल्ड मेडल दीपांषु राठी, सीबीएसई बॉक्सिंग कांस्य मेडल अयान खॉन, मौ0 रिहान, लक्की पाल, अभिनव भारद्वाज, यषवीर पवार, हितेष चौधरी एंव वंष राठी सिल्वर मेडल, अंडर-19 एयर पिस्टल सीबीएसई राष्ट्रीय निषानेबाजी चैंपियनषिप में कांस्य पदक हर्षवर्द्धन, रचित चौधरी एवं सक्षम चौधरी आदि विद्यार्थियों सम्मानित किया। उन्होंने अपने प्रेरक संबोधन में कहा कि आज के युग में खेल षिक्षा का अभिन्न अंग है। यह विद््याथियों में अनुषासन,एकाग्रता और आत्मबल का निर्माण करता है। आज़ाद पब्लिक स्कूल का यह प्रयास न केवन सराहनीय है बल्कि अन्य संस्थानों के लिए भी प्रेरणास्रोत है। विद्यालय के चेयरमैन श्री वासिक आजाद जी ने अपने उत्साहवर्धक संबोधन में कहा कि हमारे विद््यार्थियों की सफलता हमारे संकल्प की सफलता है। यह विद््यालय सिर्फ किताबों का ज्ञान नहीं देता, बल्कि हर बच्चे कें आत्मविष्वास और जीवन कौषल जगत है। हमारा उद््देष्य है कि हर विद््यार्थी आजाद सोच और सषक्त कदमों के साथ भविष्य की ओर बढ़ें। प्रधानाचार्या षिल्पी सिंह ने विद््यार्थियों को बधाई देते हुए कहा कि खेलों में ये उपलब्धियाँ मेहनत, अनुषासन और निरंतर अभ्यास का परिणाम है। उन्होंने अभिभावकों और षिक्षकों के योगदान को विद््यालय की सफलता की रीढ़ बताया।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *