औरंगाबाद : बुलंदशहर डिजी शक्ति योजना के अंतर्गत गुरुवार को अमर सिंह महाविद्यालय लखावटी में सैंकड़ों छात्रों को निशुल्क टेबलेट वितरण किए गए। टैबलेट पाकर छात्र छात्राओं के चेहरे खिल उठे और उन्होने शासन प्रशासन और कालेज प्रबंधन का आभार जताते हुए थैंक्यू बोला।कार्यक्रम का शुभारंभ प्राचार्य प्रोफेसर राजेन्द्र कुमार ने दीप प्रज्वलित कर पुष्पार्चन करके किया। अपने संबोधन में उन्होने कहा कि डिजी शक्ति योजना प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी योजना है। छात्रों के हित में यह एक सराहनीय पहल है जो विद्यार्थियों को डिजिटल सशक्तिकरण की दिशा में आगे बढ़ने का अवसर प्रदान करती है। इस योजना के माध्यम से उच्च शिक्षा हासिल करने वाले छात्र छात्राओं को आधुनिक तकनीकी संसाधनों से लैस करके शिक्षा की गुणवत्ता को और अधिक सुदृढ़ बनाया जा रहा है।इस अवसर पर सैंकड़ों छात्र छात्राओं को सरकार द्वारा मुहैया कराये गये टैबलेट नि:शुल्क प्रदान किए गए। टैबलेट पाकर छात्र छात्राओं के चेहरे खिल उठे उनमें भारी उत्साह देखा गया। टेबलेट पाने वाले छात्रों ने सरकार और कालेज प्रशासन के प्रति आभार जताते हुए शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने का संकल्प लिया।कार्यक्रम के सफल संचालन में कालेज के शिक्षकों व कर्मचारियों ने उल्लेखनीय योगदान दिया।प्राचार्य प्रोफेसर राजेन्द्र कुमार ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि महाविद्यालय अपने छात्र छात्राओं के सर्वांगीण विकास के लिए निरंतर प्रयासरत रहेगा। वितरण समिति ने उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए अपनी शुभकामनाएं दीं।
टैबलेट पाकर खिले छात्र छात्राओं के चेहरे बोला थैंक्यू अमर सिंह महाविद्यालय लखावटी में हुआ वितरण समारोह
