बुलंदशहर : में Honest Club बुलन्दशहर संस्कार शाखा ने रामलीला कार्यक्रम के दौरान एक विशेष आयोजन किया। क्लब के पदाधिकारियों एवं सदस्यों ने श्रीराम की भव्य आरती कर भक्तिमय वातावरण बनाया। इस अवसर पर रामलीला सभा बुलन्दशहर को भव्य आयोजन के लिए स्मृतिचिन्ह प्रदान किया गया और उनके प्रयासों की सराहना की गई।क्लब की ओर से युवाओं को संदेश दिया गया कि वे अपनी संस्कृति और धर्म से जुड़े रहें, ताकि समाज में भारतीय परम्पराओं का संरक्षण और संवर्धन हो सके।कार्यक्रम में अध्यक्ष शिवम गुप्ता, उपाध्यक्ष अधिवक्ता समर्थ गुप्ता, सचिव अंकुश वार्ष्णेय, कोषाध्यक्ष शुभम अग्रवाल, मीडिया प्रभारी तुषार अग्रवाल सहित सदस्य रोहित बंसल, भाविक गुप्ता, अभिनव अग्रवाल, अनंत गुप्ता, अमन गर्ग, जितेश अग्रवाल, क्षितिज अग्रवाल, कुश अग्रवाल, शगुन जैन, वरुण मित्तल और अन्य उपस्थित रहे।
“Honest Club ने रामलीला में की आरती, सभा को दिया स्मृति चिन्ह – युवाओं को संस्कृति से जुड़ने का संदेश”
