बुलंदशहर : में देशवासी आत्म निर्भर हों इसके लिए मलका पार्क बुलंदशहर में लगा स्वदेशी जनजागरण मेला नरेंद्र बंसल आज मलका पार्क बुलंदशहर में #स्वदेशी_जनजागरण मेला लगा जिसका उदघाटन करने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री सुनील शर्मा mla का आगमन हुआ माननीय मंत्री जी से मेरा योग गुरु जिला संयोजक भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ नरेन्द्र बंसल बुलंदशहर का जब मैं गाजियाबाद में वकालत करता था तब से पुराना परिचय है मैने ओर माननीय मंत्री जी ने साथ साथ वकालत की है जब मैने अपना पुराना परिचय दिया तो मंत्री जी बहुत खुश नजर आए पुरानी यादें ताजा हो गईं यह मेला आज से 18 अक्टूबर तक चलेगा इसमें देशवासियों के मेहनत और पसीने से बनी सभी रोज़मर्रा के इस्तेमाल में आने वाली वस्तुएं जिनका स्टाल लगाया गया है जैसे सोया बड़ी मिट्टी से बने दिए जो दिवाली पर दीपोत्सव मनाने के काम आने वाले हैं अपने देश में बना शुद्ध शहद चीनी की क्रोकरी खादी के वस्त्र आयुर्वेदिक दवा सोलर से चलने वाले पंखे रोज चाय के साथ खाए जाने वाले सौंफ रस हाथ की कढ़ाई वाले वस्त्र आदि आदि वस्तुओं के स्टाल लगाए गए हैं स्वादिष्ट गोल गप्पे आदि आप सभी से निवेदन मेले में जाएं और स्वदेशी वस्तुएं खरीदे इस अवसर पर जिले के यशस्वी जिला अध्यक्ष Vikas Chauhan BJP जिला टीम के सभी पदाधिकारीगण मंडल अध्यक्ष श्री Bhisham Shishodia जी बिल्लू पंडित स्याना से विधायक Devendra Singh Lodhi dibai विधानसभा से विधायक सी पी सिंह सिकंदराबाद विधायक Laxmiraj Singh भवतोष गुर्जर जी संजय गुर्जर अजय त्यागी संतोष वाल्मीकि अभिनव वर्मा गौरव मित्तल जी दिनेश धन्नू पंकज अग्रवाल जी अरविंद दिक्षित सुरेश शर्मा जी कल्पना वर्मा रीना लोधी जी अशोक चौधरी जी आदि आदि गणमान्य लोगों की उपस्थिति रही मेले में सभी कुछ देखते ही बनता था
मलका पार्क बुलंदशहर में स्वदेशी जनजागरण मेले का मंत्री सुनील शर्मा ने किया उदघाटन
