बुलंदशहर : में अपर जिला सहकारी अधिकारी तहसील शिकारपुर हरेन्द्र सिंह पांगती के द्वारा थाना छतारी में दर्ज करायी गयी प्रथम सूचना रिपोर्ट संख्या 0189/2025 को निरस्त कराने के सम्बन्ध मे जिलाधिकारी को ज्ञापन पत्र दिया*: ग्रामीणों ने कहां बी-पैक्स चौढेरा विकास खण्ड पहासू, के पुराने एवं नियमित सदस्य है हमारे द्वारा समिति से पिछले कई वर्षों से नियमित रूप से लेन-देन किया जा रहा था।
विगत वर्षों में समिति द्वारा स्वीकृत ऋण सीमा अवधि समाप्त होने पर ऋण सीमा नवीनीकरण कराने हेतु समिति द्वारा नई खतौनी की मांग की गयी लकिन गाव में चकबन्दी चलने के कारण हमें चकबन्दी विभाग से खेत की नकल खतौनी लाने में काफी परेशानी हो रही थी।
ग्रामीणों ने कहा समिति पर कार्यरत आंकिक के द्वारा हमसे चकबन्दी विभाग से कागज लाने के लिए खेत नं० आदि ले लिये तथा कहा कि हम आपके कागज तहसील से निकलवा कर आपकी फाईल तैयार करा देंगे आप आकर फाईल पर दस्तखत कर देना।
समिति कर्मचारियों के द्वारा बतायी गयी फाईल पर हस्ताक्षर कर दिये तथा समिति कर्मचारियों के द्वारा ग्रामीणों की पहले से पास की गयी फाईलो का नवीनीकरण कर दिया और ग्रामीणों के द्वारा समिति से लेन-देन शुरू कर दिया समिति द्वारा लिये गये ऋण का नियमित भुगतान कर पुनः ऋण लिया जा रहा था लेकिन महाकरिता विभाग के अधिकारियों एवं ए०आर० एच वर्तमान सभापति के बीच समिति पर नियुक्त सचिव के वेतन के अनियमित भुगतान के सम्बन्ध में हुए मतभेद में समिति की झूठी जाच करायी गयी।
ग्रामीणों का आरोप है बुलन्दशहर के पंत्राक सं० 276/अधि०/कैडर सचिव / दिनांक 09.05.2025 के द्वारा उक्त मामले में सचिव को पाक साफ कर दिया लेकिन सचिव ने तय हुए रूपये नही मिलने पर दिनांक 13.05.2025 को थाने में रिपोर्ट दर्ज करा दी अब हमको थाना छतारी की पुलिस द्वारा परेशान किया जा रहा है और बैंक द्वारा लिये गये ऋण को जमा करने के बाद भी दुबारा ऋण नहीं दिया जा रहा है।
किसानों पर हुआ फर्जी मुकदमा दर्ज
