योग अभ्यास के कार्यक्रम के समापन के बाद पदयात्रा निकली जायेगी।
बुलन्दशहर : क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी बुलंदशहर ने जानकारी देते हुये बताया कि अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस और योग सप्ताह पर 15 जून 2025 से 21 जून 2025 तक कार्यक्रम के अंतर्गत पूरे जनपद बुलन्दशहर में सामूहिक योग अभ्यास शिविर लगाने का निर्णय लिया गया है। जो की प्रत्येक ब्लॉक में अर्थात 16 ब्लाकों पर, ब्लॉक के अमृत सरोवर पर, ग्राम पंचायत में सचिवालय पर, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, आयुष्मान आरोग्य मंदिर ,योग वैलनेस सेंटर, 50 बेड आयुष चिकित्सालय जहांगीराबाद पर आयुष महाविद्यालय वैद्य यज्ञ दत्त शर्मा कॉलेज, प्रकाश इंस्टिट्यूट ऑफ़ आयुर्वेद कॉलेज ककोड झांझर निजी संस्थानों पर मलका पार्क और गंगानगर ग्रीन बेल्ट पार्क मस्तराम घाट राजघाट नरोरा घाट पचोता मंदिर पर ,वन चेतना केंद्र मांडू और वलीपुरा नहर पर लगाए जाएंगे। इसी क्रम में सामूहिक योग अभ्यास के कार्यक्रम का उद्घाटन दिनांक 15 जून 2025 को जनप्रतिनिधियों द्वारा प्रशासनिक अधिकारियों की उपस्थिति में प्रातः 6:00 बजे से किया जाएगा। योग अभ्यास के कार्यक्रम के समापन के बाद पदयात्रा मलका पार्क से अंबेडकर प्रेरणा स्थल अंसारी चौराहा तक निकल जाएगी। जिससे अधिक से अधिक जन्मश को योग अभ्यास कार्यक्रम के संबंध में जागरूकता मिल सके। पदयात्रा प्रातः 6:00 बजे से 8:00 तक इन स्थलों पर जाकर योग अभ्यास को अपनाकर अपने स्वास्थ्य को शारीरिक मानसिक और आध्यात्मिक रूप से सुदृढ़ कर सकते हैं जिससे आपके शरीर में स्फूर्ति, एकाग्रता ,रोगों से लड़ने की क्षमता बढ़ेगी।