औरंगाबाद बुलंदशहर : राजेन्द्र अग्रवाल शुक्रवार को निकाय चुनाव में प्रत्याशियों को चुनाव चिन्ह आवंटित किए गए।
अध्यक्ष पद हेतु भाजपा उम्मीदवार जोगेंद्री देवी को कमल का फूल, स्पा उम्मीदवार शकीला बेगम को साईकिल, बसपा उम्मीदवार रजिया सलीम को हाथी तथा असपा उम्मीदवार गुलबहार को केतली चुनाव चिन्ह आवंटित किया गया।
निर्दलीय उम्मीदवार मिथलेश को गदा , शीला देवी को फूल और घास,सलमा को लडका लडकी, तथा संतोष को जीप चुनाव चिन्ह दिया गया है।
सभी प्रत्याशियों ने चिंन्ह आवंटन के बाद अपने समर्थकों के साथ घर घर जाकर जनसंपर्क आरंभ कर दिया है। मतदान 11 मई को कराया जायेगा।
