शिकारपुर : पहासू थाना क्षेत्र में शाम ढलते ही खनन माफियाओं के हौसले बुलन्द पहासू थाना क्षेत्र में नदी किनारे बने शमशान के पास खनन माफिया खुलेआम कर रहे मिट्टी का भराव खनन माफिया भराव करके बेशकीमती सरकारी जमीन को भी कब जाना चाहते है खनन माफियाओं से पुलिस की बताई जा रही है सांठगांठ जबकि बुलन्दशहर के डीएम और एसएसपी लगातार माफियाओं पर कर रहे हैं कार्रवाई लेकिन स्थानीय पुलिस और स्थानीय प्रशासनिक अधिकारियों ने आंखों पर बांध रखी है पट्टियां आखिर किसकी सह पर पहासू थाना क्षेत्र में खनन माफिया काली नदी के पास कर रहे हैं मिट्टी का भराव।