बुलंदशहर : में पूर्व राज्य सभा सांसद एवं उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष नरेश अग्रवाल का आज 73 वा जन्मदिन राकेश ठाकुर के जिला कार्यालय पर केक काटकर मनाया गया जिसमें गगन तायल( प्रदेश मंत्री), कैलाश चंद अग्रवाल (प्रदेश मंत्री), प्रदीप अग्रवाल जी ( नगर महामंत्री), संजय गुप्ता ( नगर उपाध्याय) , रोहित शर्मा ( नगर मंत्री), राजीव अग्रवाल ( नगर प्राचार मंत्री) , उमेश बंसल, मुनेश कंसल जी एवं समस्त बुलंदशहर के व्यापारी गण मौजूद रहे ।

Spread the love