बुलंदशहर : आज बुलंदशहर सीट के लिए मतदान समय से शुरू हो गया बीजेपी ने यहां से भोला सिंह को फिर से मैदान में उतारा ‌है सपा कांग्रेस गठबंधन से शिवराम वाल्मीकि और बसपा से नगीना से सांसद रहे क्रिश्चियन जाटव को मैदान में उतारा है सुबह 7:00 बजे से ही मतदान भूतों की और रुख करने लगे छपे छपे पर कड़ी चौकसी है मतदाताओं के लिए आदर्श बूथ भी बनाए गए पुलिस की कड़ी चौकसी के बीच दोपहर 3:00 बजे तक 44,45 सीसीटीवी मतदान हो चुका है वही सुबह 11:00 बजे तक 23फीसदी मतदान हो चुका है पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह के करीबी भाजपा ने लगातार तीसरी बार बुलंदशहर सुरक्षित सीट से भोला सिंह पर भरोसा करते हुए उम्मीदवार बनाया है पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह के करीबी रहे भोला सिंह भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा के राष्ट्रीय महामंत्री की जिम्मेदारी भी सभाल रहे हैं सांसद भोला सिंह वर्ष 2014 से पहले रालोद में थे लेकिन फिर भी भाजपा में आ गए 2014 में बुलंदशहर सुरक्षित सीट से भाजपा प्रत्याशी के रूप में भोला सिंह ने बसपा प्रत्याशी प्रदीप को हराया था 2019 में बसपा प्रत्याशी योगेश वर्मा को हराया था क्रिश्चियन जाटव को बसपा प्रमुख मायावती का करीबी माना जाता है लोकसभा चुनाव 2019 में नगीना सीट से भाजपा के डॉ यशवंत को काफी वोटो से हराया था यह बस पास से कई महत्वपूर्ण पदों पर भी रह चुके हैं जिला निर्वाचन अधिकारी ने भूतों का निरीक्षण किया जिला निर्वाचन अधिकारी चंद्र प्रकाश सिंह एसएसपी श्लोक कुमार के साथ बूथों का निरीक्षण किया पोलिंग पार्टियों से भूत पर तैयारी व अन्य व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी ली जिला निर्वाचन अधिकारी ने धरपा अगोरा व अरोरा के बूथों का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया मतदान कर्मियों से जानकारी लेकर सभी तैयारियां पूर्ण कर सुबह 7:00 बजे मतदान प्रक्रिया शुरू कराकर सकुशल संपर्क करने के निर्देश दिए साथी मतदान कर्मियों से खान की व्यवस्था के बारे में भी जानकारी ली कर्मियों ने बूथ पर ही मिड डे मील के रसोइयों के माध्यम से खाने पीने की व्यवस्था करने की जानकारी दी जिला निर्वाचन अधिकारी चंद्र प्रकाश सिंह ने कहा कि लोकसभा चुनाव के महायज्ञ में अपने मत की आहुति देनी है युवा बुजुर्ग महिला समेत सभी मतदाता निभिकता से मतदाता नाविकता से मत का प्रयोग करें संविधान ने देश के नागरिकों को यह विशेष अधिकार दिया है इसलिए बढ़-चढ़कर वोट करें दूसरों को भी मतदान के लिए प्रेरित करें सभी इस महा पर्व को उल्लास के साथ मनाए निष्पक्ष और निडर होकर मतदान केंद्र जाएं और वोट डालें पुलिस ने सुरक्षित मतदान की व्यवस्था की है एसपी श्लोक कुमार सिंह ने कहा कि मतदाता मत का प्रयोग कर कर्तव्य का निवेहन‌ करें इस माह पर्व में निडर होकर अपने इस अधिकार का इस्तेमाल करें चुनाव शांतिपूर्ण कराने के लिए पुलिस बल तट पर रहा शरारती तत्वों पर नजर है मतदाता किसी दबाव में ना आए वोट डालने के बाद सीधे अपने घर जाएं जिले भर में पुलिस टीम अगस्त पर रहेगी किसी भी तरह के प्रलोभन या अवांछित गतिविधि की जानकारी तत्काल पुलिस को दे पुलिस त्वरित कार्रवाई करेगी जिले में वोटरों की संख्या जिले के 18 लाख 40000 मतदाता अपने सांसद चंगे इसमें 950000 पुरुष और 890000 महिलाएं वोटर है जिले में कुल 756 मतदान केंद्र बनाए गए हैं इनमें 188 संवेदनशील और 112 अतिसंवेदनशील मतदान केंद्र है जिनको लेकर प्रशासन अलर्ट है बुलंदशहर लोकसभा क्षेत्र के गांव सलैला में ग्रामीणों ने चुनाव का बहिष्कार कर दिया पूर्व जिला पंचायत सदस्य बनवीर सिंह ने कहा कि सलैला जलालपुर मार्ग पिछले 15 साल से झज्जर है जनप्रतिनिधि होने इस तरह कोई ध्यान नहीं दिया है इसमें ग्रामीणों ने चुनाव बहिष्कार का फैसला लिया बुलंदशहर लोकसभा क्षेत्र के अन्य कई गांव में भी चुनाव का बहिष्कार किया गया लेकिन कुछ जगह पर बाद में एसडीएम और पुलिस क्षेत्राधिकारियों ने ग्रामीणों को समझकर शुरु मतदान कराया

Spread the love