.. सम्पूर्ण विकास के नारे ने, जीत क़ी राह कों किया आसान:सुरजीत सिंह
जहांगीराबाद। देहात में हुये उप चुनाव में सुरजीत सिंह हुये विजयी, नवनियुक्त प्रधान बोले विकास व खुशहाली क़ी हुई जीत, मतगणना में तहसीलदार, चुनाव अधिकारी व प्रभारी सहित भारी पुलिस बल रहा मौजूद। जहांगीराबाद देहात में हुये उप चुनाव में कार्यवाहक रहें प्रधान सुरजीत सिंह ने जीत कों अपने नाम कर लिया। चुनाव अधिकारी आलमगीर खान ने जानकारी देते हुये बताया कि उप चुनाव में रहें प्रत्याशी (1)सुरजीत सिंह कों 456(2) सुरेन्द्र उर्फ़ लाला कों 369(3) खूबकला कों 256 (4)दिनेश 223 (5)विकास कों 159(6)कुंवरपाल 23 मत मिले। तहसीलदार बालेन्द्र भूषण वर्मा ने कहा की वोटो की गिनती निष्पक्ष रूप से हुई। कोतवाली प्रभारी नीरज कुमार ने विजयी नवनियुक्त प्रधान सुरजीत सिंह कों हिदायत देते हुये कहा की गांव में जीत के अवसर पर ढोल नागाड़ो डीजे इत्यादि का प्रयोग ना करें। प्रभारी स्वयं पुलिस टीम के साथ जीते प्रत्याशी कों उसके निवास स्थान तक सुरक्षित पंहुचाकर आये। सड़कविजयी होने पर सुरजीत सिंह के समर्थकों ने उन्हें फूलमाला पहनाकर जोरदार स्वागत किया।