बुलंदशहर : आज दिनांक 15.11.2023 को भैया दूज का पर्व, जिला कारागार बुलन्दशहर में बड़े ही उत्साह एवं उमंग के साथ मनाया गया। इस अवसर पर जिला प्रशासन एवं कारागार प्रशासन द्वारा कारागार में निरूद्ध बंदियों से मिलने के लिए आये मुलाकातियों(बहनों/भाइयों/बच्चों) की सुविधा हेतु अतिरिक्त सुरक्षा बल की व्यवस्था करने के साथ साथ हेल्प डेस्क का संचालन भी किया गया। मुलाकातियों के लिए कारागार के मुख्य द्वार के बाहर कैम्प लगाकर बैठने की व्यवस्था, पेयजल, कोल्डड्रिक एवं स्वल्पाहार की व्यवस्था की गई। इस दौरान कारागार प्रशासन द्वारा मुलाकाती महिलाओं एवं बच्चों को दो-दो बूंदी के लड्डू भी वितरित किये गये। कारागार के अन्दर बहुउद्देशीय हॉल में कई पालियों(व्यवस्थानुसार) में भैया दूज की मुलाकात कराई गई तथा मुलाकाती बहनों को अपने भाईयो की आरती एवं टीका किये जाने के लिए दीपक, रोरी एवं अक्षत को थाली में रखकर उपलब्ध कराये गये। बहनों द्वारा अपने भाइयों के माथे पर रोरी एवं चावल लगाकर, मिठाई खिलाकर भैया दूज का पर्व मनाया। कारागार प्रशासन द्वारा इस बात का विशेष ध्यान रखा गया कि कोई भी माता-बहन बिना मुलाकात करे वापिस न जाने पाये तथा किसी भी माता-बहन को कोई भी असुविधा न होने पाये। इस त्यौहार पर जिन बंदी महिला/भाईयों के भाई/बहन किसी भी कारणवश मुलाकात करने के लिए कारागार पर नहीं आ पायी थी, ऐसे बन्दियों को प्राथमिकता प्रदान करते हुए पी0सी0ओ0 व्यवस्था के माध्यम से बातचीत कराई गई। भैया दूज के पर्व पर 572 बंदियों से मुलाकात करने के लिए कुल 1888 (1197 महिलायें एवं 691 बच्चे) मुलाकाती मिलने के लिए आये। इस प्रकार भैया दूज का पर्व कारागार में शांतिपूर्ण ढंग से एवं हर्षोल्लास के साथ सम्पन्न हुआ।
