औरंगाबाद : बुलंदशहर राजेन्द्र अग्रवाल टी वी एस जी इंटर कालेज जाडौल में शनिवार को दीपावली पर्व के उपलक्ष्य में रंगोली बनाओ प्रतियोगिता आयोजित हुई। प्रतियोगिता में नेहरू हाउस अव्वल रहा।
समारोह का शुभारंभ प्रबंधक डा अजीत सिंह ने दीप प्रज्वलित करके किया। अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि प्रदूषण मुक्त दीपावली मनायें और स्वस्थ रहें।
इस अवसर पर बच्चों ने शानदार रंग-बिरंगी रंगोली बनाकर अपनी शानदार कल्पना शक्ति का परिचय दिया। प्रतियोगिता में विद्मालय के सभी हाउसों के बच्चों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। निर्णायक मंडल ने नेहरू हाउस को प्रथम पुरस्कार विजेता घोषित किया।
प्रबंधक डा अजीत सिंह ने स्कूल में शिक्षकों शिक्षिकाओं छात्र छात्राओं के साथ दीप प्रज्वलित करके विद्यालय को रोशन किया। स्कूल स्टाफ को गिफ्ट, मिष्ठान आदि प्रदान कर सम्मानित किया गया। बच्चों को मिष्ठान वितरित किया गया। इस अवसर पर तमाम स्टाफ मौजूद रहा