बुलंदशहर : राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के शहादत दिवस के अवसर पर जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा मनरेगा बचाओ संग्राम के तहत मलका पार्क में सत्याग्रह किया गया। इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने केंद्र की मोदी सरकार से मनरेगा में किए गए जनविरोधी बदलावों को तत्काल वापस लेने की मांग की। सत्याग्रह को संबोधित करते हुए कांग्रेस नेताओं ने कहा कि मनरेगा गरीबों और मजदूरों के लिए जीवनरेखा है, लेकिन सरकार द्वारा नए प्रावधान लाकर इसे कमजोर करने की साजिश की जा रही है। कांग्रेस ने मनरेगा को खत्म करने की किसी भी कोशिश को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के विचारों और उनके संघर्ष का अपमान बताया।कांग्रेस जिलाध्यक्ष जियाउर्रहमान ने आरोप लगाया कि सरकार मजदूरों के हितों पर कुठाराघात कर रही है और रोजगार के अधिकार को छीनने का प्रयास कर रही है। उन्होंने स्पष्ट किया कि कांग्रेस पार्टी गांधी जी के सत्य और अहिंसा के मार्ग पर चलते हुए गरीबों, मजदूरों और वंचित वर्गों के अधिकारों की रक्षा के लिए एकजुट होकर संघर्ष करती रहेगी।जिला उपाध्यक्ष प्रशांत बाल्मिकी, मनीष चतुर्वेदी और शिवकुमार शर्मा ने कहा कि मनरेगा चौपालों के जरिए मजदूरों और गरीबों ने मनरेगा में बदलाव का विरोध किया है। उन्होंने कहा कि मजदूरों के रोजगार को छीनकर मोदी सरकार पूंजीपतियों को मजबूत कर रही है। उन्होंने कहा कि मनरेगा में मजदूरों को सम्मान दिया था और गांव में ही रोजगार सुनिश्चित किया था। इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने संकल्प लिया कि मनरेगा को बचाने और मजदूरों को उनका हक दिलाने की यह लड़ाई पूरी ताकत से जारी रहेगी।इस अवसर पर पूर्व जिलाध्यक्ष सुभाष गांधी, प्रशांत बाल्मिकी, शिवकुमार शर्मा, मनीष चतुर्वेदी, नरेंद्र चौधरी, शकील अहमद, देशदीपक भारद्वाज, नईम मंसूरी, सचिन वशिष्ठ, भजनलाल विमल, कुंवर आदिल, आशु कुरैशी, नरेश शर्मा, अनुराग शर्मा, जेपी शर्मा, योगेश शर्मा, संजीव शर्मा, इस्लामुद्दीन सैफी, राजेंद्र कुमार, साहिल शाह, स्वास्तिक कुमार, इशांक उर्फ इशू शर्मा, मोहनलाल सहित सैकड़ों कांग्रेस जन मौजूद रहे।
मनरेगा खत्म कर मोदी सरकार ने किया राष्ट्रपिता का अपमान, मजदूरों गरीबों के अधिकार पर डाला डाला
