रामघाट : बुलंदशहर एक नवम्बर को आने वाले करवा चौथ त्यौहार को लेकर रामघाट जरगवां नरौरा बेलौन के बाजार में महिलाऐं, खरीदारी जमकर कर रही हैं मनपसंद सौलह सिंगार का सामान दुकानदारों को इस बार करोबार में बढ़ोतरी का इंतजार है।
आपको बता दें गत वर्षो की भांति दीपावली से पहले आने वाले करवा चौथ त्यौहार की तारीख 1नवम्बर निश्चित है इस त्यौहार पर महिलाएं अपने पति परमेश्वर की लंबी उम्र के लिए व्रत रखकर अपने पति को चलनी से मुंह देखकर चंद्रमा को देखकर अर्क दे कर व्रत खोलती हैं। पति अपने हाथों से पानी पिलाकर अपनी पत्नी का व्रत खुलवाते हैं।
इस त्यौहार पर महिलाएं सौलह सिंगार का सामान बाजार में जाकर जमकर खरीदारी करते देखा जा रहा है मनपसंद साड़ी ज्वेलरी और कॉस्मेटिक का सामान जमकर खरीदारी कर रही हैं।यह त्यौहार साल में एक बार आता है इस त्यौहार पर महिलाएं अपने पति की लंबी उम्र के लिए जी जान से तैयारी करती हैं
इस त्यौहार पर महिलाएं मनपसंद ज्वेलरी गहने कपड़े चप्पल साड़ी कॉस्मेटिक आदि का सामान सामग्री जमकर खरीदारी बाजार में जाकर कर रही हैं।
जरगवां के ओम ज्वेलर्स कारोबारी विकास अग्रवाल उर्फ बीरू ने बताया इस करवा चौथ के त्यौहार को लेकर महिलाओं के श्रृंगार हेतु खरीदारी के लिए नए-नए डिजाइन में फैंसी गहने लेकर आए हैं जिनकी दुकान पर जमकर खरीदारी हो रही है इस बार अच्छे कारोबार में बढ़ोतरी की उम्मीद है जरगवां के
कॉस्मेटिक व्यापारी अनिल अग्रवाल ने बताया करवा चौथ के त्यौहार के अवसर पर नए-नए डिजाइन में कॉस्मेटिक के समान लेकर आए हैं जिनकी जमकर दुकान पर खरीदारी हो रही है इस बार कारोबार में बढ़ोतरी की उम्मीद है।