बुलंदशहर-: उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रहे मिशन शक्ति अभियान के अंतर्गत शिकारपुर नगर पालिका परिषद में हुआ विशेष कार्यक्रम
अधिशासी अधिकारी नीतू सिंह की प्रेरणा से पालिका परिषद में हुआ अभिनव प्रयोग जहाँ
शहर की स्वावलंबी महिलाओं का आह्वान कर एक प्रदर्शनी का आयोजन किया गया।
इस कार्यक्रम का उद्देश्य जन समुदाय तक महिला स्वावलंबन की गूंज था।
महिला उद्यमियों द्वारा अपने हाथों से बनाई गई उत्पादों की स्टाल लगाई गई ।
इस प्रदर्शनी में कपड़े के बैग, कागज के लिफाफे, ऊनी वस्त्र, कढ़ाई ,मिट्टी के दैनिक उपयोग में आने वाले सामान, मेहंदी, सिलाई, पोशाक सिलाई, टेडी वीयर, ब्यूटीशियन कार्य को दिखाया गया।
सांसद डॉक्टर भोला सिंह चेयरमैन राजबाला सैनी एवं अधिशासी अधिकारी नीतू देवी ने प्रदर्शनी का निरीक्षण किया तथा सांसद डॉक्टर भोला सिंह ने प्रशस्ति प्रमाण स्मृति चिन्ह वितरित किए।
दशहरा पर्व पर पूर्वांचल में पान के साथ जलपान परंपरा प्रचलित है वह अधिशासी अधिकारी द्वारा यहां भी क्रियान्वित की गई।
इससे पूर्व स्वच्छ भारत मिशन कार्यक्रम के अंतर्गत “वेस्ट टू वंडर” कार्यक्रम आयोजित कर अनुपयोगी वस्तुओं से सार्थक वस्तुएं बनवाई गई।
स्वच्छ भारत मिशन में स्कूलों में जाकर बच्चों को स्वास्थ्य तथा स्वच्छता के प्रति जागरूक किया गया।
