बुलंदशहर : में छत्रपति शिवाजी सरस्वती विद्या मंदिर द्वारा सात दिवसीय राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर मिर्जापुर के पंचायत घर में चलाया जा रहा है जिसमें द्वितीय दिवस आज 50 स्वयंसेवकों ने गांव में स्वच्छता रैली निकाली जिसमें चौपाल पर ग्रामवासियों को एकत्रित करके स्वच्छता के बारे में बहन लवली राठी ने सभी को अवगत कराया तथा स्वच्छता ही बीमारियों को दूर रख सकती है का नारा दिया। कार्यक्रम अधिकारी सुबीन कुमार ने बताया कि आज नेत्र चिकित्सक पराग त्यागी के द्वारा भैया बहनों तथा ग्राम वासियों का नेत्र परीक्षण किया गया ।इस मौके पर विद्यालय की प्रधानाचार्य हर्षिता सांगवान भैया बहनों के उत्साहवर्धन के लिए उनके साथ रही तथा उन्होंने भी ग्रामवासियों से अपने घर की साफ सफाई, सड़क की साफ सफाई, सामाजिक स्थलों की साफ सफाई करते हुए राष्ट्र को सशक्त बनाने का आवाहन किया।
स्वच्छता जागरूकता रैली व नेत्र परीक्षण शिविर के द्वारा संपन्न हुआ राष्ट्रीय सेवा योजना का द्वितीय दिवस का शिविर
